Maharashtra Shiv Sena Politics: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों के बाद अब उद्धव गुट के सांसदों में भी बगावत की खबर है. अब शिवसेना के सांसद भी एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde Camp) की तरफ जाते दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शिवसेना के 14 सांसद (Shiv Sena MPs) आज लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) से मिल सकते हैं. साथ ही महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ इन सांसदों की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी मुलाकात हो सकती है. 


खबर है कि आज एकनाथ शिंदे के समर्थन में शिवसेना के 14 सांसद लोकसभा स्पीकर के सामने अलग गुट बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.


शिवसेना के सांसदों की बगावत!


महाराष्ट्र में विधायकों के बाद आज शिवसेना के कई सांसद भी उद्धव ठाकरे को टाटा कर सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि आज शिंदे के साथ एक दर्जन से अधिक सांसद पीएम मोदी से मुलाकात भी कर सकते हैं. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर को अलग चिट्ठी सौंपकर अलग गुट बनाने की मांग कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल शेवाले लोकसभा में शिवसेना के नए नेता हो सकते हैं, जबकि भावना गवली को चीफ व्हिप बनाया जा सकता है. 


उद्धव कैंप पर भारी शिंदे!


खबर के मुताबिक अभी भी 6 सांसद उद्धव ठाकरे के साथ हैं. दावा किया जा रहा है इससे पहले मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई शिंदे गुट की बैठक में शिवसेना के 12 से 14 सांसद वर्चुअल मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई और देर रात ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच गए. खबर है कि शिंदे का ये दिल्ली दौरा शिवसेना के विरासत की जंग की अंतिम कील साबित हो सकती है. कहा तो ये जा रहा है कि शिंदे का ये दौरा महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर है, लेकिन जो खबरें हैं वो उद्धव कैंप पर भारी पड़ सकती है. 


शिवसेना की नई कार्यकारिणी


वहीं, महाराष्ट्र (Maharashtra) में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना पर अपनी पकड़ बनाने के लिए अगली चाल चल दी है. एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना (Shiv Sena) की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बर्खास्त कर दिया गया है. एकनाथ शिंदे को शिवसेना का मुख्य नेता चुना गया है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को भी आने वाली मुसीबत का अंदाजा है, इसीलिए अपनी ताकत का अंदाजा लगाने के लिए उन्होंने मातोश्री में सांसदों की बैठक बुलाई है.


ये भी पढ़ें:


Parliament Session: मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष


LAC Standoff: भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक में भी नहीं निकला ठोस समाधान, LAC पर स्थिरता बनाए रखने पर जताई सहमति