Ajit Pawar On Sharad Pawar: शरद पवार ने शुक्रवार (5 मई) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पद से हटने के अपने फैसले को वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता. आपके प्यार के कारण मैं इस्तीफा वापस लेने की मांग को स्वीकार कर रहा हूं. उनके इस फैसले पर अब अजित पवार (Ajit Pawar) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 


एनसीपी चीफ के भतीजे अजित पवार ने कहा कि शरद पवार के एनसीपी प्रमुख बने रहने के फैसले से मुझे और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलेगी. साथ ही महा विकास अघाड़ी को और मजबूती मिलेगी. इससे पहले शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जितने भी लोगों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है उनके इस्तीफे रिजेक्ट कर दिए है. पवार ने कहा कि मेरे रिटायरमेंट की बात अजित पवार को पता थी. इस वजह से वो मेरी बात का समर्थन कर रहे थे. 


प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे अजित पवार


प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की थी तो अजित पवार वहां मौजूद नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी को लेकर कई तरह की अटकलें भी शुरू हो गईं. अजित पवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद न रहने पर शरद पवार ने कहा था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर कोई नहीं आ सकता है. कुछ लोग यहां हैं और कुछ अन्य नहीं हैं. 


"ये सवाल उठाना ठीक नहीं"


उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और मुझे इससे अवगत कराया. उस फैसले के जरिए सभी ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. इसलिए ये सवाल उठाना कि यहां कौन मौजूद है और कौन नहीं है या इसका अर्थ ढूंढ़ना सही नहीं है. समिति में वरिष्ठ नेता हैं. सभी एकजुट हैं. वहीं एनसीपी के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि अजित पवार उनसे इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करने के लिए वहां थे. पार्टी कार्यालय में निर्णय लिए जाने के बाद जब हम पवार साहब के आवास पर गए तब भी वह वहीं थे. 


उत्तराधिकारी के सवाल पर क्या बोले?


शरद पवार ने पार्टी के उत्तराधिकारी के सवाल पर कहा कि यहां जो लोग बैठे हैं वो सभी देश को संभाल सकते हैं उन्हें मौका मिलने की देरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीपी में उत्तराधिकार की योजना बनानी होगी. पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर ध्यान देंगे. रिटायरमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा अंदेशा था कि अगर मैं इन सबसे चर्चा करूंगा तो ये लोग मुझे ऐसा करने नहीं देंगे. जिस वजह से मुझ इस तरह से अपना निर्णय सुनाना पड़ा था. शरद पवार ने 2 मई को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. 


ये भी पढ़ें-


King Charles III Coronation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किंग चार्ल्स-III से की मुलाकात, कल है ब्रिटेन के महाराज का राज्याभिषेक