Maharashtra Politics: कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) का चेरापूंजी का एक कथित वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद नाना पटोले ने कहा है कि मेरी बदनामी की कोशिश की जा रही है. बीजेपी नेता चित्रा वाघ (Chitra Kishor Wagh) ने ट्विटर (Twitter) पर नाना पटोले का एक महिला के साथ वीडियो शेयर कर निशाना साधा है. चित्रा वाघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की वीडियो को देखकर उन्हें आश्चर्य हुआ.
उधर चित्रा वाघ द्वारा ट्विटर पर वीडियो शेयर कर नाना पटोले से सवाल पूछने के बाद नाना पटोले ने कहां है कि कानूनी मार्ग से इसका जवाब दिया जाएगा. अपने वायरल वीडियो को लेकर आज नागपुर में पत्रकारों से बातचीत करते समय नाना पटोले ने कहा के महाराष्ट्र की राजनीति बहुत ही गंदी हो गई है.
बदनामी करने के लिए यह वीडियो अपलोड किया गया- नाना पटोले
उन्होंने कहा कि, मेरी व्यक्तिगत बदनामी करने के लिए यह वीडियो अपलोड किया गया है. राज्य में जब भी ओबीसी नेता अपना स्थान बनाता है तब तक उसके बदनामी कष्ट षड्यंत्र रचा जाता है. सामाजिक क्षेत्र में इस तरह के षड्यंत्र किए जाते हैं और जब से मैं यहां आया हूं मैं ऐसी चीजों के लिए तैयार हूं. हमारे पार्टी इसकी जांच करेगी. इसी के साथ नाना पटोले ने 'चरित्र हनन' का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी कानूनी टीम से वीडियो की जांच करने और चित्रा वाघ (Chitra Wagh) के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है.
यह भी पढ़ें.