Pankaja Munde On BJP: कई दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में इस बात की चर्चा थी कि महाराष्ट्र बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं. इन अफवाहों पर शुक्रवार (7 जुलाई) को खुद पंकजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विराम लगा दिया और अपने दो महीने के लिए राजनीति से ब्रेक लेने की बात कही. 


आज की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि मुझे जब पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिला था उस वक्त भी मेरे विरोधियों ने ये अफवाह फैलाई थी की मैं पार्टी से नाराज हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. 


अफवाह फैलाने वाले लोगों पर करूंगी केस
पंकजा मुंडे ने कहा कि कुछ दिन पहले से यह अफवाह फैलाई गई थी कि मैं कांग्रेस ज्वाईन करने वाली हूं, यह सरासर झूठी खबर है. यह मेरे करियक को खत्म करने की साजिश है. जो भी मेरे खिलाफ ये सब कर रहा है मैं उस पर कानूनी कारवाई करूंगी. उन्होंने कहा, जिस चैनल ने मेरे खिलाफ यह खबर चलाई है मैं उस टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का दावा करूंगी. 


मैं बीजेपी का हर आदेश मान रही हूं
बीजेपी के पूर्व नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि पार्टी का हर आदेश मैं मान रही हूं, जो भी मेरे खिलाफ साजिश कर रहा है वो सामने आकर करे, छुपकर नहीं. उन्होंने कहा, मैं जो भी करती हूं वो डंके की चोट पर करती हूं. उन्होंने कहा, मेरे लिए पार्टी और देश सबसे पहले है. मैं ईश्वर की शपथ लेकर कहती हूं की मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मेरा कोई संपर्क नहीं है. 


'मैं दो महीने की छुट्टी पर जा रही हूं'
बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता  पंकजा मुंडे ने यह साफ करते हुए कहा कि पार्टी के कामों के भागदौड़ की वजह से मैं काफी मानसिक और शारीरिक रूप से थक गई हूं. परिवार को समय नहीं दे पा रही हूं. मेरे जो वोटर हैं मेरे जो लोग हैं मैं उनसे मिल नहीं पा रही, इसलिए मैं 2 महीने की छुट्टी पर जाऊंगी और अपनी और अपनी राजनीति और पारिवारिक की चीजों को लेकर आत्मचिंतन करूंगी. मेरे लिए इस वक्त छुट्टी लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.


पंकजा पर उठ रहे हैं ये सवाल?
अब सवाल यह उठ रहे हैं कि जब महाराष्ट्र की राजनीति में इस तरह की उठापटक चल रही है, पंकजा मुंडे के कांग्रेस में जाने की अफवाह फैली है, लोगों को यह भी पता है कि पंकजा मुंडे अपनी बीजेपी पार्टी से थोड़ा नाखुश हैं तो ऐसे में पंकजा मुंडे ने इतनी लंबी  छुट्टी पर जाने का प्लान क्यों बनाया. क्या इसके पीछे भी कोई राजनीति है?


Wrestlers Case: महिला पहलवानों के उत्पीड़न मामले में दिल्ली की अदालत ने बृजभूषण सिंह को किया तलब, चार्जशीट पर लिया संज्ञान