Maharashtra Politics: गुवाहाटी से ही रणनीति बनाने में जुटा शिंदे गुट, फिर बुलाई गई बैठक, दिल्ली पहुंच सकते हैं फडणवीस
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगातार जारी है. एकनाथ शिंदे आज अपने गुट के साथ गुवाहटी में बड़ी बैठक करने वाले हैं तो वहीं देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली जा सकते हैं.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान लगातार जारी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का खेमा और शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का खेमा अब आमने-सामने दिख रहा है. जहां एक ओर उद्धव ने बागियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है वहीं एकनाथ का खेमा आगे की रणनिती तय करने में जुटा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे आज अपने गुट के साथ गुवाहटी में बड़ी बैठक करने वाले हैं तो वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज दिल्ली जा सकते हैं.
बताया जा रहा है कि गुवाहाटी में डेरा डाले एकनाथ शिंदे के गुट की आज होने वाली बैठक 12 बजे शुरू होगी जिसमें उद्धव द्वारा लिए जा रहे एक्शन से लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. गुवाहाटी में मौजूद एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने जानकारी देते हुए बताया कि, एकनाथ शिंदे इस वक्त थोड़ा इमोशनल होते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि, बीती रात एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा, "मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के लाभ के लिए समर्पित है. आपका एकनाथ संभाजी शिंदे."
बताया जा रहा है कि आज होने वाली इस बैठक में उद्धव द्वारा लिए जा रहे एक्शन पर भी चर्चा हो सकती है. एकनाथ शिंदे इस बात पर गहराई से चर्चा कर सकता है कि लीगली उद्धव के एक्शन का जवाब कैसे दिया जाए.
देवेंद्र फडणवीस पहुंचेंगे दिल्ली
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली जा सकते हैं. माना जा रहा है कि देवेंद्र आज बीजेपी के दो बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि अभी ये जानकारी नहीं है कि वो कौन दो नेता हैं या ये मुलाकात कहा हो सकती है. बताया जा रहा है कि, हाईकमान की ओर से सभी बीजेपी नेताओं को आदेश दिया गया है कि वो मीडिया में किसी प्रकार का कोई बयान ना दें.
यह भी पढ़ें.