'46 लाख हिंदुओं के हत्यारे और शिवाजी महाराज को कैद करने वाले औरंगजेब को महान बताएंगे क्या?', BJP नेता का उद्धव पर निशाना
Aurangzeb Mahabharata News: बीजेपी के विधायक राम कदम ने औरंगजेब को एक क्रूर शासक बताते हुए महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना (उद्धव) के नेताओं पर हमला बोला है.
Mahabharata Politics on Aurangzeb: मुगल शासक 'औरंगजेब' को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी और उसके विरोधी दलों के बीच सियासत गरमा गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान के बाद आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राम कदम के बयान आए.
राम कदम ने कहा कि औरंगजेब (Aurangzeb) एक क्रूर शासक था, जिसने सिंहासन पर चढ़ने के लिए अपने भाई और पिता तक की हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि औरंगजेब जुल्मी शासक न होता तो मंदिर न तोड़ता. औरंगजेब (Mughal Emperor Aurangzeb) पर बात करते हुए राम कदम ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना (उद्धव) के नेताओं से सवाल किए. एक के बाद एक ट्वीट कर राम कदम ने लिखा-
"छत्रपति शिवाजी महाराज को कैद करने वाला...
46 लाख हिंदुओं का हत्यारा..
काशी, मथुरा, सोमनाथ समेत देश में लाखों हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करने वाला..
पिता को भी कैद में डालने वाला..
अपने भाई की निर्ममता से हत्या करने वाला...
हिंदुओं पर जज़िया कर लगाने वाला...
गुरु तेग बहादुर तथा छत्रपति संभाजीराजे के क्रूरता से सर कलम करने वाला औरंगजेब ही था...
...और राष्ट्रवादी दल के नेताओं का मानना है कि वो क्रूर नहीं, बल्कि महान योद्धा है?
उद्धव जी, क्या आपको यह स्वीकार है? आदित्यजी आप भी खामोश?
इन्हीं कारणों से शेष बचे हुए बालासाहेब के कार्यकर्ता यह कभी भी स्वीकार नही करेंगे.. जल्द ही वे एकनाथ शिंदे जी हाथ थामेंगे."
#छत्रपती #शिवाजीमहाराजजी को कैद करनेवाला
— Ram Kadam (@ramkadam) January 3, 2023
46 लाख हिंदुकी कत्ल करनेवाला #काशी #मथुरा सहित #सोमनाथ तथा लाखो मंदिरे ध्वस्त करनेवाला
पिता को भी कैद में डालनेवाला
खुद के भाई की निर्ममता से क्रूर हत्या करनेवाला
हिंदूंवर जिजिया जुलमी टॅक्स लगानेवाला
गुरु तेग बहादूर तथा
NCP नेता ने कहा था- औरंगजेब हिंदू विरोधी नहीं था
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जितेंद्र आव्हाड ने सोमवार को अजित पवार के बयान का बचाव करते हुए कहा था कि मुगल बादशाह औरंगजेब हिंदू विरोधी नहीं था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता के ऐसे बयान पर बीजेपी के नेताओं ने एनसीपी नेता अजित पवार और जितेंद्र आव्हाड पर जुबानी हमले शुरू कर दिए.
कई बार विधायक रह चुके हैं राम कदम
राम कदम महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव हैं. वह 2009, 2014 और 2019 में घाटकोपर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक चुने गए. वह एक सोशल एक्टिविस्ट भी रहे हैं. उनका जन्म जन्म 24 जनवरी 1972 को हुआ था, अब उनकी उम्र लगभग 50 साल है. सूबे में वह बीजेपी के सबसे सक्रिय चेहरों में से एक माने जाते हैं.