Maharashtra Budget: विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने शुक्रवार (28 जून) को मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश किया, जिसमें वित्त मंत्री अजीत पवार ने कई घोषणाएं कीं. हालांकि विपक्ष इसे खोखला बजट बता रहा है. एनसीपी नेता अजीत पवार ने बतौर वित्त मंत्री अपने कार्यकाल का आख़िरी बजट पेश किया. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में NDA को लगे झटके के बाद, इस बजट में महिलाओं और किसानों से जुड़े हुए कई लुभावने ऐलान किए गए.
बजट में महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह भत्ता का ऐलान किया गया है. इसे योजना के लिए लगभग 46 हज़ार करोड़ रुपए आवंटित किए गए. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पांच लोगों के परिवार में हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. वहीं कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देने का ऐलान किया गया. इसके अलावा, 7.5 हॉर्स पावर का पम्प इस्तेमाल करने वाले किसानों के बिजली बिल भी सरकार ने माफ़ करने का ऐलान किया है.
चादर लगी फटने.. खैरात लगी बटने- उद्धव ठाकरे
इस बजट पर उद्धव ठाकरे ने जमकर आलोचन की. उन्होंने कहा कि जब इस चुनाव में मिली हार मिली तो इनको जनता की याद आई. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “चादर लगी फटने तो खैरात लगी बटने”. वहीं, महाविकास आघाडी के नेताओं ने कहा कि इस बजट को चुनाव के पहले कुछ वर्ग को रिझाने के लिए सरकार ने यह आखरी दांव चला है. सरकार ने आज पेट्रोल, डीजल की कीमत को कम किया. हम इसका स्वागत करते हैं. बजट में बड़े-बड़े अनाउंसमेंट कर दिए गए लेकिन पैसे कहां से आएंगे. मतदाताओं को लुभाने के लिए सरकार ने ऐसे ऐलान किए हैं.
याकूब मेमन था फादर, इसलिए याद आई चादर - शिंदे
उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिसने औरंगजेब और याकूब मेमन को अपना फादर माना है उसे चादर ही दिखाई देगा. लाडली बहन योजना पर ठाकरे ने शिंदे पर हमला किया था उसका जवाब देते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे तो लाडला बेटा योजना चला रहे थे.
ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak: NEET केस में पुलिस की पकड़ में आए दो टीचर, ज्यादा नंबर दिलाने के लालच में रखी थी 5 लाख की मांग