Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को एक और झटका, स्पीकर ने लोकसभा में शिंदे गुट के राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में दी मान्यता
Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है.
Maharashtra Politics: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिवसेना (Shiv Sena) के शिंदे गुट की सदन के नेता को बदलने की मांग को स्वीकार कर लिया है. अब सदन में शिवसेना के नेता राहुल शेवाले (Rahul Shewale) होंगे जबकि भावना गवली को मुख्य सचेतक (Chief Whip) के रूप में बरकरार रखा गया है. स्पीकर ने 12 जनवरी 1988 को अटर्नी जनरल द्वारा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को दिए सुझाव का हवाला दिया है जिसमें कहा गया था कि किसी पार्टी का लीडर वही होता है जिसके पास बहुमत होता है.
स्पीकर ने अपने फैसले में पिछले साल जून में एलजेपी के मामले का भी हवाला दिया है जिसमें पार्टी के 6 में से 5 सांसदों ने पशुपति पारस को अपना नेता चुन लिया था. इससे पहले मंगलवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दावा किया था कि लोकसभा (Lok Sabha) स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने लोकसभा में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि शिवसेना सांसदों ने भी बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को बनाए रखने के हमारे रुख का समर्थन किया है.
शिंदे गुट के सांसदों ने की थी स्पीकर से मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और उनसे निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता बदलने का आग्रह किया था. शिवसेना के बागी सांसदों ने ऐसे समय में ओम बिरला से मुलाकात की जब एक दिन पहले ही पार्टी के सदन के नेता विनायक राउत ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा था जिसमें उन्होंने विरोधी खेमे से कोई ज्ञापन स्वीकार नहीं करने का अनुरोध किया गया था.
क्या कहा शिंदे गुट के सांसद ने?
स्पीकर से मुलाकात करने वाले शिंदे गुट के 12 सांसदों में शामिल हेमंत गोडसे ने कहा था कि, "शिवसेना (Shiv Sena) के 12 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात की और विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले (Rahul Shewale) को सदन में पार्टी का नेता नियुक्त करने का आग्रह किया." बता दें कि, सोमवार को विनायक राउत (Vinayak Raut) ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपे पत्र में स्पष्ट किया था कि वे शिवसेना संसदीय पार्टी के विधिवत नियुक्त नेता हैं और राजन विचारे मुख्य सचेतक हैं.
ये भी पढ़ें-
UK PM Race: ब्रिटिश पीएम की रेस में ऋषि सुनक ने और मजबूत की दावेदारी, 118 वोट के साथ रहे टॉप पर