Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर से बागी विधायकों (Rebel MLAs) को मनाने की कोशिश की है. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायकों के नाम एक भावुक संदेश (Emotional Message) जारी किया है. जिसमें उन्होंने विधायकों से बातचीत के जरिए समस्या का हल निकालने की अपील की है. उद्धव ने अपने संदेश में कहा कि केवल बागी विधायकों को उनसे एक बार बात करने की आवश्यकता है. 


उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में उनकी सरकार पर छाए संकट के बादल के बीच बागी विधायकों के नाम एक इमोशनल संदेश जारी कर उन्हें मनाने का प्रयास किया है. उद्धव ठाकरे ने अपने संदेश कहा कि आप पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे हुए हैं. आपके बारे में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है, आप में से कई लोग संपर्क में भी हैं. आप अभी भी शिवसेना में हैं. आप में से कुछ विधायक परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है. 


उद्धव ने बागी विधायकों से की ये अपील


उद्धव ठाकरे ने विधायकों के नाम अपने संदेश में आगे कहा कि मैं शिवसेना परिवार के मुखिया के रूप में आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. परिवार के मुखिया के रूप में, मैं आपको अपने दिल की गहराई से बताता हूं. इससे बाहर निकलने का रास्ता, आइए एक साथ बैठें और इससे निकलने का रास्ता खोजें. उन्होने कहा कि किसी के गलत कामों के झांसे में न आएं, शिवसेना द्वारा दिया गया सम्मान कहीं नहीं मिल सकता, आगे आकर बोलेंगे तो मार्ग प्रशस्त होगा. शिवसेना पार्टी प्रमुख और परिवार के मुखिया के रूप में, मुझे अभी भी आपकी चिंता है.


आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे इससे पहले भी बागी विधायकों से इस प्रकार की भावुक अपील कर चुके हैं. महाराष्ट्र में मौजूदा सियासी स्थिति को देखते हुए प्रतीत होता है कि शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार पर खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के बीच महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत का दौर जारी है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की राह हुई मुश्किल? BJP कर सकती है सरकार बनाने का दावा, समझें गणित


America News: अमेरिका में दिल दहलाने वाला हादसा, ट्रक में मिली 46 लाशें, अवैध रूप से देश में घुसने की कर रहे थे कोशिश