LOP In Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र कल यानी सोमवार (17 जुलाई) से शुरू होगा. मानसून सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले रविवार (16 जुलाई) को विधानभवन में महा विकास आघाड़ी के नेताओं की मीटिंग हुई. मानसून सत्र से पहले महा विकास आघाड़ी की तरफ से बुलाई गई इस मीटिंग में कई नेता शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस ने विपक्ष के पद पर दावा करने की बात कही.
जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले कांग्रेस नेता, बालासाहेब थोराट, भाई जगताप, शिवसेना (UBT) से विधान परिषद में नेता विपक्ष अंबादास दानवे, आदित्य ठाकरे, विधायक सुनील प्रभु, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) से नेता एकनाथ खडसे, जितेंद्र आव्हाड और जयंत पाटिल शामिल थे.
मीटिंग के बाद महा विकास आघाड़ी के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिंदे सरकार को घेरते हुए ये कहा कि एकनाथ शिंदे असंवैधानिक मुख्यमंत्री हैं. सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल करते हुए विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है.
कांग्रेस विपक्ष के पद पर करेगी दावा
विधानसभा में नेता विपक्ष चुने जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि विपक्षी पार्टी के तौर पर विधानसभा में सबसे ज्यादा विधायकों की संख्या हमारे पास है. इस लिहाज से हम विधानसभा में नेता विपक्ष के पद पर दावा करेंगे.
शरद पवार से मिलने पहुंचे एनसीपी नेता
महाविकास आघाडी की मीटिंग बीच में छोड़कर महाराष्ट्र एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड (शरद पवार गुट) शरद पवार से मिलने YB चव्हाण सेंटर पहुंचे. जिस वक्त विधानभवन में महाविकास आघाड़ी की मीटिंग चल रही थी. ठीक उसी वक़्त महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यंत्री और NCP के बागी नेता अजित पवार, छगन भुजबल, आदिति तत्कारे, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटिल, सुनील तटकरे, संजय बनसोडे और प्रफुल पटेल शरद पवार से मिलने पहुंचे.
अजित पवार के YB चव्हाण सेंटर पहुंचने की खबर मिलते ही एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड (शरद पवार गुट) मीटिंग बीच मे छोड़कर शरद पवार से मिलने YB चव्हाण सेंटर पहुंच गए.
शरद पवार से मिलने के बाद प्रफुल पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम सभी बिना समय मांगे शरद पवार से मिलने हम सब YB चव्हाण सेंटर पहुंचे. हमें जानकारी मिली थी की पवार साहब मुंबई में है. शरद पवार साहब का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अजित पवार गुट की शरद पवार से मुलाकात, क्या फिर से एक हो जाएगी NCP? सवाल पर क्या बोले जयंत पाटिल