(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: हम शिवसेना से बाहर नहीं निकले हैं, अब भी पार्टी में', शिंदे गुट के दीपक केसरकर बोले- हमने अलग नाम नहीं मांगा
Maharashtra News: दीपक केसरकर ने कहा कि हमें डराने में लिए हमें डिसक्वालीफिकेशन की धमकी दी जा रही है.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी तूफान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस सियासी घमासान के बीच शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है. गुवाहाटी में ठहरे एकनाथ शिंद के समर्थक विधायकों ने एक सुर में शिवसेना के खिलाफ शिंदे का समर्थन किया है. आज एकनाथ शिंदे गुट से दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने गुवाहाटी से वर्चुअल माध्यम से मीडिया के सामने उनका पक्ष रखा.
दीपक केसरकर ने मीडिया को बताया कि महाराष्ट्र से यहां आने के बाद बातचीत का बहुत कम मौक़ा मिला. उन्होंने कहा कि आज मुझे शिंदे ने मीडिया से संवाद करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हमने शिवसेना को नहीं छोड़ा है. हमने केवल अपने समूह का नाम शिवसेना (बालासाहेब) रखा है. केसरकर ने मीडिया को बताया कि हमें किसी ने नहीं कहा है की आप ये करो, हम जो कुछ भी कर रहे हैं अपने मन से कर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर के 16 बागी विधायकों को लेकर दिए गए फैसले को कोर्ट में चुनौती देनी की बात कही. उन्होंने कहा कि हम शिवसेना से अलग नहीं हैं. हमने शिवसेना का अलग नाम नहीं मांगा है. हमने केवल अपने समूह का नाम शिवसेना (बालासाहेब) रखा है.
डराने में लिए मिल रही डिसक्वालीफिकेशन की धमकी
दीपक केसरकर ने मीडिया को बताया कि एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों को डराया जा रहा है. विधायकों को अयोग्य घोषित कनरे की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे साथी विधायकों के खिलाफ शिवसैनिकों को सड़क पर उतारक उनके खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसाया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है. केसरकर ने कहा कि, मैं सभी शिवसैनिकों शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे दो तिहाई बहुमत होने के बावजूद हम अब भी शिवसैनिक हैं.
उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग का जो आदेश होगा उसका पालन करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास दो तिहाई बहुमत है और सभी ने एकमत होकर एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना है. शिवसेना के बागी नेता ने कहा कि हमने पार्टी को हाईजैक नही किया है, शिवसेना को कोंग्रेस और NCP ने हाईजैक किया था.
उद्धव ठाकरे से की ये मांग
शिवसेना के बागी नेता दीपक केसरकर ने कहा कि हम अभी भी शिवसेना में हैं. बस हम अपना समूह अलग कर रहे हैं. हमारी आगे की रणनीति क्या होगी इसे लेकर हमारे नेता एकनाथ शिंदे और सभी विधायक मिलकर इस पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा हमारे पास दो तिहाई बहुमत होने के बावजूद हम अभी भी शिवसेना में हैं और रहेंगे. शिवसेना के बागी नेता केसरकर ने महारष्ट्र में बागी विधायकों के घर और दफ्तर पर शिवसैनिकों को हमले पर रोकने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे से गुजारिश की.
इसे भी पढ़ेंः-
Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?