Maharashtra Swearing-in Ceremony: आज शाम 7 बजे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे लेंगे शपथ
Devendra Fadnavis Oath: आज ही देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

Maharashtra Politics: आज ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. सूत्रों ने बताया कि शाम के सात बजे राजभवन में एक सादे कार्यक्रम में समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां दोनों नेताओं को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शपथ दिलाएंगे.
इससे पहले गोवा से एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंचे और उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद फडणवीस और शिंदे सीधा राजभवन पहुंचे हैं. यहां राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) तीसरी बार होगा जब सीएम पद की शपथ लेंगे. बता दें कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना से बगावत के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार अल्पमत में आ गई थी. ऐसे में बुधवार को उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. अब बीजेपी शिवसेना के बागियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है.
बता दें कि 19 जून को एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी और 39 विधायकों के साथ गुवाहाटी चले गए थे. बुधवार को उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बागी विधायक गोवा पहुंचे. सभी गोवा के होटल में ठहरे हैं. वहीं सरकार गठन पर चर्चा के लिए शिंदे मुंबई में हैं.
महीने भर पहले तक MVA के पास थे 169 विधायक, जानिए अब BJP को कैसे मिला 168 MLA का समर्थन
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान, बीजेपी के साथ बातचीत को लेकर भी किया ये दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

