Devendra Fadnavis On Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार (22 फरवरी) को कहा कि बीजेपी ने उनके भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ सरकार बनाई और इससे एक फायदा यह हुआ कि 2019 में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन समाप्त हो गया. उनके इस बयान पर देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. फडणवीस ने कहा है कि "अच्छी बात है, आज पवार साहब ने इस बात का खुलासा किया कि राष्ट्रपति शासन कैसे हटा?"


हालांकि, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा कि एनसीपी प्रमुख को यह भी बताना चाहिए था कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रपति शासन क्यों लगाया गया था? उन्होंने कहा, "वो अगर ये बात बताएंगे तो आगे की कड़ियों को जोड़ने में आसानी होगी और असली बात सामने आएगी."


क्या कहा था शरद पवार ने?


दरअसल, शरद पवार ने पिंपरी चिंचवाड़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर (अजित के साथ सरकार गठन की) ये कवायद नहीं हुई होती, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन जारी रहता. पवार फडणवीस के इस दावे के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि अजित पवार के साथ सरकार बनाने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी समर्थन प्राप्त था.


'क्या इस बारे में बोलने की जरूरत है?'


शरद पवार ने कहा, "सरकार बनाने का प्रयास किया गया था. उस कवायद का एक फायदा यह हुआ कि इससे महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने में मदद मिली और उसके बाद जो हुआ, वह सभी ने देखा है." यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस तरह के सरकार गठन के बारे में पता था और अजित पवार इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं, एनसीपी चीफ ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या इस बारे में बोलने की जरूरत है?


ये भी पढ़ें-


Mission 2024: विपक्ष के नेतृत्व पर कांग्रेस को मिला एनसीपी का साथ! शरद पवार बोले- उपहास के बाद भी नहीं रुके राहुल...