Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis)ने पिछली उद्धव सरकार पर जमकर हमला बोला है और उसकी खामियां गिनाईं हैं. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में ये पहली बार हुआ कि जिसने भी सरकार के विरुद्ध बोला उसपर बदले की भावना से कार्रवाई की गई. ढाई साल राज्य में अघोषित आपातकाल (Undeclared Emergency) था. अब मोदी जी (PM Modi) के नेतृत्व में हमें मौका मिला है, एक बार फिर से महाराष्ट्र को पहले पायदान पर लेकर आना है. जब तक हम ये हासिल नहीं कर लेते तब तक हमें रुकना नहीं है.
फडणवीस ने कहा कि, जिस तरह से महाविकास आघाड़ी सरकार (MVA) ने एक तरफ बदले की भावना से काम किया तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार (Corruption)पर भ्रष्टाचार किया. ऐसी परिस्थिति में हम ने निर्णय लिया है कि इस सरकार के हर काम करने के तरीके पर सवाल उठाएंगे. इन सबकी वजह से ही ढाई साल से राज्य की प्रगति रुकी हुई थी.
शिवसेना-भाजपा की सरकार बने, ये भगवान की इच्छा थी
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझसे कई बार लोग पूछते हैं कि ये कैसे हुआ? मैं उन्हें यही जवाब देता हूं कि ऐसा होना, एकनाथ शिंदे (शिवशेना) और बीजेपी की सरकार बने यह भगवान की इच्छा थी. महाराष्ट्र की 12 करोड़ जनता ही ईश्वर है और महाराष्ट्र की जनता की चाहत थी कि ये सरकार बने. आज जो सरकार है वो जनता की सरकार है, दोनो ने मिलकर आज सही सरकार बनाया है. जब 2019 में निर्णय आया मै फोन कर रहा था लेकिन उद्धव जी फोन नही उठा रहे थे.
मैंने कहा था-मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी मत करना
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कभी सत्ता का लोभ नहीं रहा. हमने कभी भी कुर्सी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी. हमेशा से ही राज्य के जनता के लिए काम करते आए. उनके हक के लिए लड़ते आए और इसीलिए मैंने इस सरकार से कहा भी था कि, " मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी मत करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं." हम कभी सत्ता के लिए नहीं लड़े, हमने हमेशा विचारों की लड़ाई लड़ी है. एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होगे ये अचानक नही हुआ और शिवसेना को कोई शब्द नही दिया गया था.
सच्ची शिवसेना आज हमारे साथ है
उस वक्त( ढाई साल पहले) शिवसेना ने हमसे बेईमानी की थी. मैं माइनॉरिटी वाली शिवसेना की बात कर रहा हूं. सच्ची शिवसेना इस वक़्त हमारे साथ है. सत्य परेशान हो सकता है, सत्य प्रलंबित भी हो सकता है, लेकिन सत्य कभी भी पराजित नहीं हो सकता है. किसी भी सरकार का एक ही मुखिया होता है।और हमारी सरकार के मुखिया एकनाथ शिंदे हैं.
चंद्रकांत पाटिल के बयान को तोड कर दिखाया गया, उसका गलत अर्थ बताया गया. आज हिंदुत्व की सही सरकार है, जो व्यक्ति इस देश को अपना समझता है और संस्कृति मानता है वो असली हिंदुत्ववादी है.
हमारी पार्टी कोई प्राइवेट लिमिटेड पार्टी नहीं है
फडणवीस ने कहा कि,अभी 12 विधान परिषद के विधायकों की नियुक्ति होनी है और उसके लिए 200 लोगो ने हमे बायोडाटा दिया है, लेकिन हम सबको पद तो नहीं दे सकते हैं. इसे लेकर कुछ लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन उनकी नाराजगी को हम दूर कर सकते हैं. हम सब इसपर विचार करेंगे, जो पार्टी निर्णय लेगी उसको सबको मानना है. हमारी पार्टी कोई प्राइवेट लिमिटेड पार्टी नहीं है. ये विचारों की पार्टी है, बीजेपी जनता के लिए त्याग करने वाली पार्टी है और हमें अच्छा लगा कि एकनाथ शिंदे 24 घंटे काम करने वाले नेता हैं.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra Politics: 'जल्द गिर जाएगी एकनाथ शिंदे सरकार, महाराष्ट्र में होंगे मध्यावधि चुनाव', आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा