Maharashtra Politics: एक घंटे में बदल गई तस्वीर, 'देवेंद्र फडणवीस बनेंगे डिप्टी सीएम', अमित शाह ने किया एलान
Maharashtra Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने भी मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय किया है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति की तस्वीर एक घंटे में फिर से बदल गई है. राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सरकार में शामिल होने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कहने पर देवेंद्र फडणवीस राजी हुए हैं. पहले जिस जगह शपथ ग्रहण होना था वहां दो कुर्सी लगाई गई थी, लेकिन देवेंद्र फडणवीस के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार में उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) बनने के लिए राजी होने के बाद पोडियम पर तीसरी कुर्सी लगाई गई है.
इस बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र की जनता की भलाई के लिए बड़े मन का परिचय देते हुए एकनाथ शिंदे का समर्थन करने का निर्णय किया. देवेंद्र फडणवीस ने भी बड़ा मन दिखाते हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय किया है, जो महाराष्ट्र की जनता के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है.
फडणवीस बोले- पार्टी का आदेश सर्वोपरि
वहीं उपमुख्यमंत्री पद स्वीकारने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि एक प्रामाणिक कार्यकर्ता के रूप में, मैं पार्टी के आदेशों का पालन करता हूं. जिस पार्टी का आदेश मुझे सर्वोच्च पद पर ले आया, वह मेरे लिए सर्वोपरि है. एक ईमानदार कार्यकर्ता होने के नाते मैं पार्टी के आदेशों का पालन करता हूं.
पहले देवेंद्र फडणवीस ने सरकार से बाहर रहने का किया था एलान
इससे पहले राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने संयुक्त प्रेस वार्ता की थी. इस दौरान पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बड़ी घोषणा करते हुए नए मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे के नाम का एलान किया था. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे, और सरकार से बाहर रहकर काम करेंगे.
बीजेपी की तरफ से किया गया अनुरोध
देवेंद्र फडणवीस के इस एलान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि फडणवीस ने अभी घोषणा की है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे और वह सरकार का हिस्सा नहीं होंगे. यह हमारी पार्टी और हमारे नेता के चरित्र को दर्शाता है. हम सत्ता के लिए नहीं बल्कि अपनी विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने हालांकि फैसला किया है कि फडणवीस को सरकार का हिस्सा बनना चाहिए. इसलिए, मैंने उनसे एक व्यक्तिगत अनुरोध किया और केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालना चाहिए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
इसके कुछ देर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र और उसके लोगों के हित में सरकार में शामिल होने का फैसला किया है. यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा और सेवा का प्रतीक है. इसके लिए मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें-
Video: गोवा के होटल में टेबल पर चढ़कर झूमकर नाचे एकनाथ शिंदे के समर्थक, सामने आया विधायकों का वीडियो