Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल में विभाजन के बाद अब उसके संसदीय दल में भी दोफाड़ की संभावना है. इस बीच सोमवार को उद्धव ठाकरे के करीबी नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र सौंपा. इसमें शिवसेना की ओर से सूचना दी गई है कि विनायक राउत लोकसभा में संसदीय दल के नेता हैं और राजन विचारे लोकसभा में शिवसेना पार्टी के चीफ़ व्हिप हैं, उन्हें पार्टी की ओर से नियुक्त किया गया है.
शिवसेना की ओर से दिए गए इस पत्र में कहा गया है कि शिवसेना का कोई सांसद अगर संसदीय दल के नेता होने का दावा करता है तो वो गलत होगा क्योंकि विनायक राउत शिवसेना के नेता सदन हैं. शिवसेना के नेता विनायक राउत और चीफ़ व्हिप राजन विचारे, सांसद अरविंद सावंत और राज्य सभा सांसद अनिल देसाई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को घर पर पत्र सौंपा.
पत्र में लिखा गया है कि अगर इनके अलावा किसी और की तरफ से व्हिप जारी किया जाता है तो लोकसभा अध्यक्ष उसका संज्ञान ना लें क्योंकि वो ग़लत दावा होगा. पत्र में शिवसेना की ओर से लिखा गया है कि अगर कोई भी शिवसेना सांसद ऐसा दावा करे तो लोकसभा अध्यक्ष तुरंत इसकी सूचना मुझे दें ताकि समय पर ज़रूरी करवाई उनकी ओर से की जा सके.
शिंदे गुट के सांसदों की पीएम से हो सकती है मुलाकात
शिवसेना लोकसभा में दो फाड़ होने की कगार पर खड़ी है. ये माना जा रहा है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सभी शिंदे गुट के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर सकते हैं और शिंदे गुट के सांसदों की ओर से लोकसभा में असली शिवसेना होने का दावा किया जा सकता है. माना जा रहा है कि अभी शिंदे गुट के साथ शिवसेना के 13 सांसद साथ आ सकते हैं.