Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक (Maharashtra Political Crisis) के बीच गुवाहाटी के होटल में ठहरे शिंदे गुट के विधायकों की बुकिंग 30 जून तक बढ़ा दी गई है. बुकिंग बढ़ाने के बाद रेडिसन ब्लू होटल में बाहर के लोगों की बुकिंग बंद कर दी गई है. इसके अलावा अब होटल में बाहर से आए लोगों को दी जाने वाली रेस्तरां और अन्य सुविधाए भी बंद कर दी गई है. 


मिली जानकारी के अनुसार बागी विधायकों के ठहरने के कारण होटल की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. फिलहाल 30 जून तक होटल में केवल एयरलाइन कंपनियों के वो मुलाजिम जा पाएंगे जिनका पहले से टाईअप है और कमरे पहले से ही बुक हैं. रेडिसन ब्लू होटल के वेबसाइट पर भी जाकर देखा जा सकता है. वेबसाइट पर 1 जुलाई से एक बार फिर बुकिंग के लिए कमरे उपलब्ध दिख रहे हैं. गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में करीब 70 कमरे बुक किए जा चुके हैं. इन रूम्स की बुकिंग उन सांसदों के लिए की गई है जो एकनाथ शिंदे के साथ हैं. 


आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई


महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अब देश की सबसे बड़ी अदालत (Supreme Court) की चौखट पर पहुंच गई है. शिवसेना (Shiv sena) के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने  रविवार को सुप्रीम कोर्ट में 2 याचिका दायर की है. वह अपने और 15 अन्य बागी विधायकों को मिले डिप्टी स्पीकर (Maharashtra deputy speaker) के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुचे हैं. साथ ही अजय चौधरी को नेता बनाने पर भी कोर्ट में चुनौती दी गई है. शिंदे गुट ने इस कार्रवाई को ‘गैर-कानूनी और असंवैधानिक’ करार देने तथा इस पर रोक लगाने का निर्देश देने की अपील की है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की बेच में होगी. वहीं कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) शिवसेना का पक्ष रखेंगे.


ये भी पढ़ें:


Azamgarh Bypolls Result 2022: आजमगढ़ उपचुनाव में प्रचार करने क्यों नहीं गए अखिलेश यादव, निरहुआ ने बताई ये वजह


Delhi News: दिल्ली महिला आयोग ने बच्ची को गाली देने के वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, साइबर क्राइम ब्रांच से मांगी रिपोर्ट