Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के राजनैतिक ड्रामे में एक नया मोड़ आया है. इस सियासी जंग में अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की एंट्री हुई है. बताया जा रहा है कि ये पार्टी लगातार शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायकों के संपर्क में है. MNS के एक नेता के मुताबिक बगावती एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने हाल ही में राज ठाकरे (Raj Thackeray) से बात की. यही नहीं ये बात केवल एक बार नहीं दो बार हुई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस सियासी संकट में MNS की एंट्री से किस करवट बैठेगी. 


बताया जा रहा है कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मनसे (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) से फोन पर बात की. बताया जा रहा है कि ये बातचीत महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी संकट को लेकर हुई है. MNS के एक नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से इसकी पुष्टि की थी. इस दौरान शिंदे ने राज ठाकरे के हेल्थ के बारे में भी पूछा. शिंदे गुट का दावा कर रहा है कि उनके पास विधायकों का आकंडा 50 के पार जाएगा. सूत्रों की माने तो शिवसेना के बाग़ी विधायकों के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पहले दिन से संपर्क में है. गौरतलब है कि राज ठाकरे के मस्जिद लाउड्स्पीकर मुद्दे के दौरान राजनैतिक दावपेंच की शुरुआत हुई. तब से मनसे में एंट्री का विकल्प बैक अप प्लान में था.


बाला नांदगावकर बने सेतु


मनसे की तरफ़ से इस सियासी संकट में बात करने के लिए बाला नांदगावकर को इंचार्ज बनाया गया है. सबसे आख़िरी बाग़ी विधायकों में से दिलीप लांडे गुवाहाटी गए है. गुवाहाटी जाने से पहले दिलीप लांडे और बाला नांदगावकर की बातचीत हुई है. बाला नांदगावकर ही वह माध्यम है जिसके बाद राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे की बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक़, मनसे ने एकनाथ शिंदे सहित बाग़ी विधायकों को सीधा संदेश भिजवाया है कि मनसे के दरवाज़े शिवसेना के बाग़ी विधायकों के लिए खुले हैं. मनसे की तरफ से ऐसा कहा गया है कि अगर शिंदे की बग़ावत में MNS विकल्प है, दरवाज़ा खुला है तो उनका स्वागत है. ग़ौरतलब है कि, बाला नांदगावकर और मनसे नेताओ के पुराने संबंध शिवसेना नेताओं से भी रहे हैं. 


मनसे के ऑफ़र के क्या मायने ?



  • ठाकरे नाम एकनाथ शिंदे गुट से जुड़ा रहेगा.

  • राज ठाकरे का चेहरा बाग़ी गुट पार्टी को मिलेगा. 

  • हिंदुत्व का मुद्दा क़ायम रहेगा. एक विधायक वाली पार्टी को 40 विधायक मिलेंगे जो बीजेपी की सरकार बना देंगे.  

  • मनसे ने हाल ही में हुए राज्यसभा और MLC चुनाव में भाजपा को वोट दिया. मनसे का बदला पूरा होगा. 2017  BMC चुनाव के बाद 7 मनसे पार्षद में से 6 को शिवसेना ने तोड़ लिया था. 

  • आगामी BMC चुनाव में मनसे मजबूत होगी.


ये भी पढ़ेंः


Exclusive: 'हम केवल वेट एंड वॉच की भूमिका में...', केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में BJP सरकार बनने के दिए संकेत


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासी जंग में अब राज ठाकरे की एंट्री, बागी एकनाथ शिंदे ने MNS प्रमुख से फोन पर बात की