Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत के बाद अब विधायकों की अदला-बदली का खेल शुरू है. शरद पवार खेमा लगातार अपने बागी विधायकों के संपर्क में है और उन्हें मनाने की कोशिश चल रही है, वहीं अजित पवार भी बचे हुए विधायकों को सत्ता में आने का न्योता दे रहे हैं. हालांकि छोटे पवार के हाथों में ही ज्यादा पावर दिख रही है. इसी बीच शरद पवार खेमे के एक और विधायक ने पाला बदलने के संकेत दिए हैं. विधायक राजेंद्र शिंगने ने कहा है कि अगर अजित पवार बुलढाणा जिला बैंक को मदद करेंगे तो मैं उन्हें समर्थन दे सकता हूं.
चाचा के खेमे में भतीजे की सेंध
शिंगने के अलावा विधायक मकरंद पाटिल जो 5 जुलाई को हुई बैठक में शरद पावर के साथ थे, उन्होंने भी ऐलान कर दिया है कि वो अब अजित पवार के साथ हैं. यानी भतीजे अजित पवार लगातार चाचा के कुनबे में सेंध लगा रहे हैं. इनके अलावा एनसीपी नेता किरण लाहामटे भी शरद पवार की बैठक में दिखाई दिए थे, लेकिन उन्होंने भी अजित पवार से मुलाकात की है. जिसके बाद माना जा रहा है कि अजित पवार ने डील क्रैक कर ली है और इन विधायकों को भी वो अपने पाले में खींच लेंगे.
ठीक इसी तरह तमाम विधायकों को मनाने और अपने पाले में खींचने की पूरी कोशिश की जा रही है. नासिक के देवलाली से विधायक सरोज अहीरे अभी भी अस्पताल में हैं, लेकिन अब तक उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उनसे सुप्रिया सुले मुलाकात कर चुकी हैं, वहीं छगन भुजबल भी उनका हालचाल जानने पहुंचे.
शरद पवार ने लगाए आरोप
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार ने विधायकों के पाला बदलने को लेकर सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री को उनकी एनसीपी नेताओं के 'भ्रष्टाचार' को लेकर की गई टिप्पणी याद दिलाई. पवार ने नासिक जिले के येवला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के पास सारी सरकारी मशीनरी है. उन्हें इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें दंडित करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- चुनाव चिन्ह को लेकर फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे उद्धव, 31 जुलाई को होगी सुनवाई