60 फीट ऊंचाई से पहनाई माला... 45 मिनट तक क्रेन से लटका रहा समर्थक, अजित पवार के स्वागत में किया ऐसा स्टंट
एनसीपी में टूट के बाद अजित पवार शनिवार को पहली बार पीम्परी पहुंचे थे. क्रेन से लटक कर स्टंट कर स्वागत करने पर पहले आपत्ति जताई गई, लेकिन बाद में समर्थक को इजाजत दे दी.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार शनिवार (26 अगस्त) को पहली बार पीम्परी-छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका जोर-शोर तरीके से स्वागत किया. उनके स्वागत में समर्थकों ने तैयारी के खूब इंतेजाम किए. उनके पीम्परी आने पर समर्थक इतने उत्साहित थे कि भारी भीड़ उनके कार्यक्रम में जुटी हुई थी. इतना ही नहीं उनके मंच के चारों ओर जेसीबी खड़ी हुई थीं. समर्थकों ने अजित पवार के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी.
अजित पवार के जोरदार स्वागत में एक समर्थक ने तो ऐसा स्टंट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की कि हर कोई उसको ही देखने लगा. इस समर्थक क्रेन से लटककर अजित पवार को माला पहनाई. इतना ही नहीं वह 50 से 60 फीट की ऊंचाई पर कम से कम मिनट 45 तक लटका रहा.
पहले स्टंट के लिए नहीं मिली थी इजाजत
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील मदान नाम का यह शख्स नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का कार्यकर्ता है. उसने जब पहली बार कहा कि वह अजित पवार के स्वागत में यह स्टंट करना चाहता है तो पार्टी वर्कर ने उसको मना कर दिया. हालांकि, बाद में उसको इजाजत मिल गई. बरामती कॉर्पोरेट संतोष गलिंदे की ओर से अनुमति मिलने के बाद इस स्टंट की तैयारियां की गईं.
50-60 की ऊंचाई से क्रेन के जरिए हवा में लटका रखा समर्थक
सुनील मदान को 50-60 फीट की ऊंचाई पर एक रस्सी से क्रेन के जरिए लटकाया गया और वह 45 मिनट तक इसी तरह लटका रहा. इस दौरान, वह काफी खुश था और अजित पवार के स्वागत के लिए इंतजार कर रहा था. इसके बाद उसने अजित पवार को माला पहनाई.
एनसीपी में बंटवारे के बाद यह अजित पवार की पहली यात्रा
माना जाता है कि पीम्परी में अजित पवार की अच्छी पकड़ है इसलिए उनके कार्यक्रम में न सिर्फ बड़ी संख्या में समर्थक जुटे बल्कि तैयारियों में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. एनसीपी में हुई दो फाड़ और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद यह अजित पवार की यहां पहली यात्रा थी.
यह भी पढ़ें:
B20 Summit: भारत के साथ जितनी दोस्ती मजबूत होगी, उतनी ही समृद्धि मिलेगी, बी-20 समिट में बोले पीएम मोदी