Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार गुट के नेताओं की शरद पवार के साथ मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल, हसन मुशरिफ, छगन भुजबल, अदिति तटकरे, दिलीप वलसे पाटिल और अन्य बागी नेता रविवार (16 जुलाई) को वाई बी चव्हाण केंद्र में शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलने पहुंचे थे. 


इस मीटिंग के बाद एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि हम सरकार में नहीं हैं, कुछ लोग दूसरी तरफ चले गए हैं और उन्होंने सरकार का समर्थन किया है, लेकिन हमने सरकार का समर्थन नहीं किया है. हमारी पार्टी में विभाजन हो गया है. शरद पवार के नेतृत्व में काम करने वाले हम सभी लोग विधानसभा में शिवसेना और कांग्रेस के साथ बैठेंगे. 


"बागी वापस आते हैं तो खुशी होगी"


शरद पवार गुट के जयंत पाटिल ने आगे कहा कि अगर ये सभी मंत्री (जो महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए) हमारी पार्टी में वापस आते हैं, तो महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष के रूप में मुझे इससे बहुत खुशी होगी. बता दें कि, अपने चाचा के खिलाफ बगावत करने और दो जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट और शरद पवार के बीच ये पहली बैठक थी. 


अजित पवार गुट ने क्या कहा?


इस बैठक के बाद अजित पवार खेमे के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज हम सब हमारे नेता शरद पवार से मिलने आए थे. हमने मिलने के लिए कोई समय नहीं मांगा था. हम शरद पवार से आशीर्वाद लेने आए थे. हमने उन्हें बताया कि हमारी इच्छा है कि पार्टी एक साथ रहे और मजबूती से काम करे. हालांकि शरद पवार ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. 


देवेंद्र फड़णवीस क्या बोले?


वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने अजित पवार गुट के नेताओं की शरद पवार से मुलाकात पर कहा कि वर्षों से शरद पवार उनके नेता थे इसलिए वे उनसे मिलने गए होंगे, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. अजित पवार बीते शुक्रवार को भी शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार से मिलने के लिए उनके आधिकारिक आवास सिल्वर ओक गए थे. प्रतिभा पवार की हाथ से जुड़ी सर्जरी हुई है.


ये भी पढ़ें- 


Defamation Case: '...तो खत्म हो जाएगा 8 साल का करियर', मोदी सरनेम मामले में SC पहुंचे राहुल गांधी ने याचिका में और क्या कहा?