Jitendra Awhad Controversy: एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ये है पूरा विवाद
Maharashtra Politics: विधायक जितेंद्र आव्हाड के कुछ समर्थकों ने ठाणे महानगरपालिका के सहायक आयुक्त ( असिस्टेंट कमिश्नर) महेश आहेर को ठाणे महानगरपालिका के पार्किंग एरिया में घेरकर उनके साथ मारपीट की थी.
![Jitendra Awhad Controversy: एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ये है पूरा विवाद Maharashtra Politics NCP MLA jitendra awhad May Arrested his supporter beaten Thane Mahanagar Palika Assistant Commissioner ann Jitendra Awhad Controversy: एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ये है पूरा विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/d1440e75ca34499d341899133d1bd63a1676503314400550_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड की मुश्किलें अब जल्द ही बढ़ सकती हैं. दरअसल, जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों की ओर से ठाणे महानगरपालिका के सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) महेश आहेर से मारपीट करने के मामले में थाने पुलिस जितेंद्र आव्हाड को गिरफ्तार कर सकती है.
जितेंद्र आव्हाड के कुछ समर्थकों ने बुधवार (15 फरवरी) की शाम करीब 6 बजे से 6:30 बजे के बीच ठाणे महानगरपालिका के सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) महेश आहेर को ठाणे महानगरपालिका के पार्किंग एरिया में घेरकर उनके साथ मारपीट की थी. इस मारपीट के बाद पुलिस सक्रिय है.
एक ऑडियो क्लिप है पूरे विवाद की वजह
ठाणे महानगरपालिका के असिस्टेंट कमिश्नर महेश आहेर को जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों की ओर से मारपीट किए जाने के पीछे का कारण एक वायरल ऑडियो क्लिप है. वायरल ऑडियो क्लिप में जितेंद्र आव्हाड की बेटी और उनके दामाद को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस धमकी में कुख्यात गैंगस्टर बाबाजी उर्फ सुभाष सिंह ठाकुर के मदद से स्पेन और ठाणे में शार्प शूटर हायर की बात कही गई है. दावा किया जा रहा है कि वायरल ऑडियो क्लिप कथित तौर पर ठाणे महानगरपालिका के असिस्टेंट कमिश्नर महेश आहेर का है. इसी क्लिप के वायरल होने के बाद जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों ने ठाणे महानगरपालिका के पार्किंग एरिया में महेश आहेर को घेरकर उनके साथ जमकर मारपीट की.
महेश आहेर पर लगाए थे ये गंभीर आरोप
ठाणे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, मारपीट की इस घटना के बाद ठाणे महानगर पालिका के असिस्टेंट कमिश्नर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया. बीते सोमवार को जितेंद आव्हाड ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ठाणे महानगरपालिका के असिस्टेंट कमिश्नर महेश आहेर के कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)