चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर से करीब 43 किलोमीटर दूर गढचंदूर स्थित कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफसर ज़हीर सैयद ने दावा किया है कि राज्य में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से वह 'सदमे' मे हैं और बीमार पड़ गए हैं.


जहीर ने कहा कि उन्होंने कॉलेज में छुट्टी की अर्जी दी थी लेकिन नामंजूर कर दिया गया. प्रोफसर की ओर से छुट्टी को लेकर दिया गया आवेदन और उसके लिये बताई गई वजह वायरल हो रही है.

गौलतलब है कि शनिवार को बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने शपथ लेकर सभी को चौंका दिया था. महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.

इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज 11.30 बजे होगी. शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की ओर से इस मामले पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पक्ष रखेंगे.

जानिए- महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाले अजित पवार कौन हैं?

Maharashtra: 42 NCP विधायक Sharad Pawar के साथ, 7 संपर्क में, Ajit Pawar समेत MLA बागी