Maharashtra Politics:  महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी के बीच वार-पलवाट जारी है. एक तरफ उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के प्रवक्ता संजय रावत ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले  पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र जल रहा है और ये जुआ खेल रहे हैं. वहीं इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया. 


सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया एक्स पर चंद्रशेखर बावनकुले  के चेहरे से मिलती-जुलती एक तस्वीर डाली. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''महाराष्ट्र जल रहा है.. ये सज्जन मकाऊ के एक कैसीनो में जुआ खेल रहे हैं. फोटो को जूम करके देखिए. क्या वे वो ही है? पिक्चर अभी बाकी है."






बीजेपी ने दिया जवाब
संजय रावत की तरफ से पोस्ट गई इस तस्वीर का जवाब देते हुए महाराष्ट्र बीजेपी ने भी एक पार्टी की फोटो डाली. इसमें एक फिल्मी अभिनेता और आदित्य ठाकरे नजर आ रहे हैं. इसमें आदित्य ठाकरे के  हाथ में एक गिलास दिख रहा है. 






महाराष्ट्र बीजेपी ने इस तस्वीर के साथ मराठी भाषा में लिखा, ''हमारे प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने अपने जीवन में कभी जुआ नहीं खेला. यह वो क्षेत्र है जहां कि परिवार होटल में रह रहा है. हालांकि जिनकी जिंदगी दांव पर लगी है, वे इससे आगे नहीं देख सकते. बस एक बात बताओ संजू भाऊ आदित्य ठाकरे के इस गिलास में किस ब्रांड की व्हिस्की है?"


संजय रावत ने अपने ट्वीट की लास्ट लाइन में लिखा है की तस्वीर अभी बाकी है. ऐसे में यूबीटी और बीजेपी की तरफ से और भी फोटो सामने आ सकती है. 


ये भी पढ़ें- 'तेलंगाना की सत्ता में आने पर मुस्‍ल‍िम आरक्षण खत्‍म करेगी BJP', चुनावी रैली में बोले अम‍ित शाह