Maharashtra Political News: महाराष्ट्र की सियासत को हिलाने वाली एक और बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच शनिवार (12 अगस्त) को पुणे के बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले मुलाकात हुई. 


दरअसल, शरद पवार शनिवार को पुणे में थे, साथ ही चांदनी चौक ब्रिज उद्घाटन के लिए अजित पवार भी पुणे आए थे. इस कार्यक्रम के बाद खबर आई की कोरेगांव पार्क स्थित चोरडिया के आवास पर शरद पवार और अजित पवार के बीच बैठक हुई, जोकि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चली. 


मुलाकात के बाद एक-एक कर बंगले से निकले दोनों नेता


यह जानने पर कि शरद पवार और अजित पवार कोरेगांव पार्क में चोरडिया के बंगले पर बैठक कर रहे हैं, पत्रकार बंगले के बाहर पहुंचे. दोनों नेताओं की मुलाकात अतुल चोरडिया के घर पर हुई. मुलाकात के बाद सबसे पहले शरद पवार बंगले से बाहर निकले और कुछ देर बाद अजित पवार का काफिला बंगले से निकला.


पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि शरद पवार गुट और अजित पवार गुट का विलय होगा. इन दोनों नेताओं की मुलाकात से तरह-तरह की चर्चाएं फिर से छिड़ गई हैं.


अजित पवार ने दिया था शरद पवार को लेकर बयान


हाल ही में अजित पवार ने शिरूर की एक सभा में बयान दिया था कि हम और साहेब (शरद पवार) अलग नहीं हैं, जिसके बाद भी राजनीतिक हलके में अलग-अलग चर्चाएं चल रही थीं. वहीं, शनिवार को पुणे में वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम में शरद पवार और दिलीप वलसे पाटिल एक साथ पहुंचे थे, लेकिन अजित पवार ने इस कार्यक्रम में आने से परहेज किया.


ये भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: अविश्वास प्रस्ताव से पीएम मोदी, राहुल गांधी और गृह मंत्री शाह में से किस नेता को होगा फायदा? सर्वे में आया सामने