Maharashtra Politics: शरद पवार को पता था एकनाथ शिंदे करेंगे उद्धव ठाकरे से बगावत लेकिन...
सूत्रों ने बताया कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से कहा था कि एकनाथ शिंदे बगावत कर सकते हैं, लेकिन पवार की बातों को शिवसेना प्रमुख ने नजरअंदाज किया.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार जा चुकी है. अब नई सरकार के लिए बीजेपी तैयारी में जुटी है. इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने उद्धव ठाकरे से चार बार यह बात कही थी कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बगावत कर सकते हैं, लेकिन पवार की बातों को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने नजरअंदाज किया.
बता दें कि शिंदे ने 19 जून को शिवसेना में बगावत कर दी थी. वो बागी विधायकों के साथ सूरत पहुंचे और इसके बाद गुवाहाटी रवाना हो गए. इसके बाद शिंदे और उनके साथी विधायक बुधवार रात को गोवा पहुंचे. शिंदे बीजेपी से चर्चा के लिए मुंबई आए हैं.
मुंबई पहुंचे एकनाथ शिंदे
इससे पहले शिंदे ने गोवा में रिजॉर्ट के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने मुंबई जा रहा हूं. अभी सभी अन्य विधायक गोवा में रह रहे हैं.’’ पार्टी सूत्रों ने कहा कि शिंदे के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करने की संभावना है, जो फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
सूत्रों ने बताया कि फडणवीस की सरकार बनने पर एकनाथ शिंदे उनके डिप्टी होंगे. साथ ही उनके करीबी विधायकों को मंत्री का पद मिल सकता है. उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
Maharashtra Politics: देवेन्द्र फडणवीस सीएम और एकनाथ शिंदे होंगे डिप्टी सीएम, देखें महाराष्ट्र के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट