Lok Sabha Election 2024 Date: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं. इसको लेकर शुक्रवार (25 मई) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना सांसदों की बैठक हुई. इस बीच शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद और लोकसभा में ग्रुप लीडर राहुल शेवाले ने बड़ा बयान दिया है.
राहुल शेवाले ने एक बायान में कहा, "हम सांसदों ने महाराष्ट्र में पिछली बार लड़ी गई सभी 22 सीटों का ब्यौरा लिया. ये सभी सीटें हम लड़ना चाहते हैं. इन सीटों पर हम बीजेपी के साथ मिलकर तैयारी शुरू करेंगे." शेवाले ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी सीटों के बंटवारे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे.
शेयरिंग को लेकर चर्चा
राहुल शेवाले ने कहा दोनों दलों के बीच किसी भी नाराजगी से इंकार करते हुए कहा कि बीजेपी शिवसेना में कोई भी मतभेद नहीं है. राज्य में लोकसभी चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर शेवाले ने कहा, "सीट बैठक में शेयरिंग पर चर्चा नहीं हुई क्योंकि इसपर दोनों दलों के वरिष्ठ नेता चर्चा करेंगे. हम सिर्फ इन सीटों पर तैयारियां कर रहे हैं, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं."
राहुल गांधी को लेकर दिया बयान
शिवसेना नेता शेवाले ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा कि गांधी पीएम पद का चेहरा नहीं बन सकते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऊद्धव ठाकरे को संजय राउत पीएम पद का चेहरा बताते रहे हैं. महाविकास आघाडी में राहुल गांधी के नाम पर सहमति नहीं बनेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के तुलना में राहुल गांधी कमजोर साबित होंगे.
विपक्ष के संसद समारोह में ना शामिल पर बोले शेवाले
वहीं, 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में विपक्ष के ना शामिल होने की बात पर राहुल शेवाले ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम पर विपक्ष का बहिष्कार बेहद गलत है. इस संसद में पहुंचना विपक्ष के भाग्य में ही नहीं होगा, जनता उन्हें नकार देगी. पीएम मोदी ने देश का नाम दुनिया में रोशन किया.
शिवसेना ने एक बयान में कहा, “नया संसद भवन नए भारत का प्रतीक है. यह भारतीय लोकतंत्र की ताकत और कद को दर्शाता करता है. महाराष्ट्र राज्य के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि भारत सरकार ने नयी संसद के उद्घाटन के लिए वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती को चुना है. इस भाव से हर महाराष्ट्रवासी और देशभक्त सम्मानित महसूस करता है.”
ये भी पढ़ें: Mizoram Elections: मिजोरम में आम चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश