Uddhav Thackeray: 'उनकी एजेंसियां भेड़िया बनकर हमारे सामने है, मैं अकेले उनसे लड़ रहा हूं' उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को फटकारा
Uddhav Thackeray: मुंबई के अंधेरी में कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज सब शतरंज का खेल हो गया है, शतरंज़ में तो नियम होता है, लेकिन यहां तो कोई कहीं भी चल रहा है.
Uddhav Thackeray Remark: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पिछले हफ्ते उत्तर भारतीय समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ठाकरे अपने राजनीतिक नुकसान के बाद से लगातार मुंबई में उत्तर भारतीय समाज के दिग्गजों के साथ सम्पर्क साध रहे हैं और उनके कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.
उद्धव ठाकरे ने उत्तर भारतीय समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान कहा कि मैं बहुत दिनों के बाद हिंदी बोलने की प्रैक्टिस बढ़ा रहा हूं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कल उन्होंने मेरा धनुष बाण छीन लिया लेकिन आज मेरे पास श्री राम हैं.
उद्धव ठाकरे का बयान
दो दिन पहले यानी शुक्रवार (17 फरवरी) को चुनाव आयोग ने शिवसेना (Shivsena) का नाम और चुनाव निशान धनुष-बाण चिन्ह को वापस ले लिया था और एकनाथ शिंदे पक्ष को सौंप दिया था. इस फैसले के बाद से उद्धव ठाकरे कई तरह के बयान दे चुके हैं. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो मेरे मशाल के सामने अपना धनुष बाण लेकर आए, जो उनका हिंदुत्व है वो मुझे स्वीकार नहीं है. मुझे जनता के सामने आना है और पूछना है कि बताओ मैंने गलती कहां की है.
भेड़िया बनकर हमारे सामने है
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कार्यक्रम में कहा कि मैं कांग्रेस में नहीं गया था, उनके साथ जाने के लिए बीजेपी ने मुझे धकेला. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ी बात का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने अमित शाह से इसलिए मांग की थी कि मुझे मुख्यमंत्री बनाओ, क्योंकि मैंने अपने पिता जी को वचन दिया था कि मैं मुख्यमंत्री बनकर दिखाऊंगा. पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी एजेंसियां भेड़िया बनकर हमारे सामने हैं, मैं अकेले उनसे लड़ रहा हूं.
सब शतरंज का खेल हो गया है
मुंबई के अंधेरी में कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज सब शतरंज का खेल हो गया है, शतरंज़ में तो नियम होता है, लेकिन यहां तो कोई भी कहीं चल रहा है. मेरा न तो उत्तर भारतीयों से झगड़ा है न मुस्लिमों से, इस देश को प्रेम करने वाला हर शख्स हमारा भाई है.
उन्होंने अमित शाह का नाम लिए बगैर उनको मोगैम्बो कहा. उन्होंने कहा कि मुझे कहा जा रहा था कि मैं तलवे चाट रहा हूं, अब जो लोग उनके साथ गए हैं, उनके क्या- क्या चाट रहे हैं पता नहीं. अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि कभी कभी लगता हैं जो भी होता है अच्छे के लिए होता है, जो चुनाव आयोग ने किया अच्छा किया, लोगों को पता चला कि क्या हो रहा है, लोगों के दिल में आग लगी है. आप मेरा धनुष बाण चुरा सकते हो लेकिन दिल में बैठा राम नहीं चुरा सकते.
उत्तर भारतीयों के लिए कहते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप मेरे साथ आना चाहते हैं तो आपको साथ निभाना भी पड़ेगा और अमित शाह ने कल कहा कि दूध का दूध पानी का पानी हो गया है मैं कहता हूं आपने दूध में नमक डाला है और अब आप लोगों को शक्कर डालने के लिए आपका साथ चाहिए.
ये भी पढ़ें:Maharashtra Politics: ठाकरे और शिंदे के बीच में चुनाव चिन्ह को लेकर चले पूरे विवाद को 10 प्वाइंट में समझिए