Maharashtra Politics: शिंदे के करीबी MLA का दावा- शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को फोन किया और कहा ये 'ED' की सरकार है लेकिन...
Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को फोन किया और कहा ये 'ED' की सरकार है, लेकिन यहां ईडी का मतलब कुछ और है.
Maharashtra Politics: पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) के बागी गुट की ओर से शुक्रवार को बड़ा बयान दिया गया है. महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बड़े कद के नेता हैं और हम उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे. हम उनसे सही समय पर बात करेंगे. सभी गलतफहमियों को सुलझा लिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने सीएम एकनाथ शिंदे को फोन कर बधाई दी. दीपक केसरकर ने कहा कि शरद पवार ने यह भी कहा कि आप सतारा के हैं इसलिए सतारा के लिए मैं आपसे कई चीजों की अपेक्षा करता हूं. अभी ईडी का शासन है, लेकिन ये वो ईडी नहीं है. यहां ईडी का मतलब एकनाथ शिंदे के लिए 'ई' और देवेंद्र फडणवीस के लिए 'डी' है.
उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद एकनाथ शिंदे बने सीएम
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीते दिन शिवसेना से बगावत करने वाले विधायक एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली. वहीं बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
4 जुलाई को होगा शक्ति परीक्षण
अब महाराष्ट्र की शिवसेना-भाजपा सरकार 4 जुलाई को शक्ति परीक्षण का सामना करेगी. फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दावा किया कि हमारे पास 170 विधायक हैं और बढ़ रहे हैं. बाकी विधायक शनिवार को मुंबई आएंगे. हमारे पास बहुमत है. राज्यपाल ने 3-4 जुलाई को सत्र बुलाया है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Floor Test: नई सरकार 4 जुलाई को करेगी फ्लोर टेस्ट का सामना, एकनाथ शिंदे ने बताया कितने विधायक हैं साथ