Maharashtra Shiv Sena Rebel MLAs: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रहे घमासान का अब अंत हो चुका है. बीजेपी के साथ शामिल होकर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार बनाने जा रहे हैं और खुद मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले चुके हैं. शिंदे की ताजपोशी के बाद अब उन्हें समर्थन देने वाले सभी विधायक भी मुंबई लौट सकते हैं. क्योंकि विधानसभा में कल शक्ति परीक्षण होगा और शिंदे गुट को अपना बहुमत साबित करना होगा.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल महाराष्ट्र विधान सभा का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें शिंदे सरकार को बहुमत साबित करना है. हालांकि मौजूदा जो आंकड़े नजर आ रहे हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि आसानी से शिंदे गुट बीजेपी के साथ मिलकर अपना बहुमत साबित कर लेगा.
महाराष्ट्र की सत्ता में बागी गुट
दरअसल 21 जून को अचानक शिवसेना के खेमे में हलचल मची और धीरे-धीरे 39 विधायक पार्टी से बागी होकर सूरत होते हुए गुवाहाटी और फिर गोवा में डेरा जमा लिया. बीजेपी का कंधा मिलते ही इनके हौसले परवान चढ़ने लगे और कल ये बागी गुट महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज हो गया. बागी गुट पिछले दस दिनों से लगातार ये दावे कर रहा है कि उसके पास बहुमत है, लेकिन फ्लोर टेस्ट अब तक नहीं हो पाया. इसलिए महाराष्ट्र के राज्यपाल ने नई सरकार को कल बहुमत साबित करने को कहा है. जिसकी तैयारी एकनाथ शिंदे ने पहले से कर ली है.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का दावा है कि उन्हें 50 विधायकों को समर्थन हासिल है. जबकि बीजेपी के पास कुल 106 विधायक हैं. इसके साथ ही 11 और विधायक भी एकनाथ शिंदे के साथ हैं. अगर इन सभी विधायकों को मिला दें तो ये बहुमत से 23 से ज्यादा हैं. यानी बीजेपी और शिंदे गुट का दावा सही साबित हुआ तो नई सरकार भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. इसके अलावा कल विधानसभा के अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. ये पद बीजेपी के हिस्से में गया है.
बीजेपी का चौंकाने वाला फैसला
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद खबर थी कि महाराष्ट्र की सियासत के चाणक्य कहे जा रहे देवेंद्र फडणवीस ही अगले सीएम होंगे, लेकिन ऐन वक्त पर एकनाथ शिंदे के नाम को आगे कर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया गया. इसके बाद शिंदे ने फडणवीस की जमकर तारीफ की. जिसमें उन्होंने कहा कि, देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाया है. खुद 106 विधायकों की पार्टी होते हुए भी मुझे मुख्यमंत्री बनाया है. यहां तक कि बीजेपी के इस फैसले से राजनीति के दिग्गज शरद पवार भी गच्चा खा गए. उन्होंने कहा कि, आज किसी नहीं सोचा था कि एकनाथ शिंदे सीएम बनेंगे. शिंदे के सीएम बनने की कल्पना नहीं की थी.
ये भी पढ़ें -