Maharashtra Political Crisis Updates: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासत घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) और उनके बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अब खुलकर एक-दूसरे के सामने खड़े हो गए हैं. इन दोनों नेताओं के बीच खींचतान से आज महाराष्ट्र में गहमागहमी बढ़ने के आसार है. शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है. आज होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए सतारा के जिला प्रमुख चंद्रकांत जाधव (Chandrakant Jadhav) शिवसेना भवन पहुंचे.


चंद्रकांत जाधव ने एबीपी न्यूज को बताया के कल जिला प्रमुखों के बैठक में भी वह मौजूद थे हालांकि आज की बैठक का उद्देश कुछ और है. आज कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल होंगे. वहीं, पुणे में बागी विधायक तनाजी सावंत (Tanaji Sawant) के दफ्तर में हुए तोड़फोड़ के बारे में चंद्रकांत जाधव ने बताया कि यह केवल एक्शन का रिएक्शन है. उन्होंने कहा कि शिवसेना की भाषा में सभी विधायकों को जवाब दिया जायेगा और इसी वजह से यह रिएक्शन अब राज्य में हर जगह दिखेगा. 


शिवसेना ने शिंदे समर्थक विधायक के दफ्तर को बनाया निशाना


आपको बता दें कि शिवसैनिकों ने आज पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ना केवल उनके दफ्तर बल्कि उनकी दुकानों में भी तोड़फोड़ की. शिवसैनिकों ने तानाजी सावंत के दफ्तरऔर दुकानों पर गद्दार भी लिखा है. तानाजी सावंत एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं. शिवसेना की इस कार्रवाई के बाद बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री समेत महाराष्ट्र के डीजीपी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने उनके समर्थक विधायकों और उनके परिवारों को दी गई सुरक्षा को हटाए जाने को अवैध करार दिया है.


संजय राउत बोले गुस्से में हैं लोग


वहीं, एकनाथ शिंदे के इस आरोप पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि किसी भी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. संजय राउत ने बागी विधायक के दफ्तर और दुकान पर शिवसैनिकों के इस हमले को लेकर कहा कि महाराष्ट्र के लोगों में गुस्सा है. उन्होंने कहा महाराष्ट्र में ऐसा नहीं चलता है, गुस्सा रहना भी चाहिए. राउत ने कहा कि ये शिवसेना की आग है और हम इस आग को कभी बुझने नहीं देते हैं. बाला साहेब ठाकरे ने हमसे ये कहा है. ये राख नहीं होनी चाहिए. संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हमारे विधायकों को किडनैप करेंगे, उन्हें सुरक्षा देंगे और हम अपना गुस्सा नहीं निकालेंगे? ऐसा कैसे हो सकता है? क्या हम नामर्द हैं, हम नामर्द नहीं हैं. उन्हें कहा पार्टी पर कब्जा मत करो. अगर कब्जा करोगे तो तलवार का जवाब तलवार से दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः-


Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?


Maharashtra: 'गुवाहाटी में बागियों की चुटकी बजाकर दूर हुई ED की बला'- सामना के जरिए शिवसेना का BJP पर तंज