(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: 'घोषणाओं की झमाझम बारिश और काम सूखा', उद्धव ठाकरे का सीएम शिंदे पर निशाना
Uddhav Vs Shinde: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उद्धव ने कहा है कि, महाराष्ट्र सरकार में घोषणाओं की बारिश हो रही है और काम के मामले में सूखा पड़ा है.
Maharashtra Politics: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र की शिंदे सरकार से राज्य में ‘गीला सूखा’ घोषित करने और बारिश से प्रभावित किसानों को नुकसान के आकलन की रिपोर्ट का इंतजार किए बिना 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग की. औरंगाबाद में बारिश से प्रभावित किसानों से संवाद के दौरान उद्धव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में घोषणाओं की तो झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन काम के मामले में सूखा पड़ा हुआ है.
उद्धव ने कहा कि मौजूदा सरकार को यह देखे-जाने बिना उत्सव आयोजित करना पसंद है, भले ही राज्य के लोग उससे खुश और संतुष्ट हों या नहीं. पूर्व मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद जिले के पंढरपुर और दहेगांव गांवों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से भी बात की. इन गांवों में बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
उद्धव ने कसा तंज, यह राज्य सरकार एक उत्सव-प्रेमी सरकार है
उन्होंने कहा, “यह राज्य सरकार एक उत्सव-प्रेमी सरकार है. घोषणाओं की भारी बारिश हो रही है, जबकि उनके कार्यान्वयन के मामले में सूखा पड़ा हुआ है. आयोजन मनाए जाने चाहिए, लेकिन सरकार को यह भी देखना चाहिए कि राज्य में लोग कम से कम संतुष्ट तो हों. उद्धव ने कहा कि राज्य सरकार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष द्वारा निर्धारित राहत मानदंडों को बदलने के प्रयास करने चाहिए, क्योंकि वे पुराने हो चुके हैं."
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को फसल बीमा के ‘बीड पैटर्न’, जिसे 80-110 फॉर्मूला भी कहा जाता है, के कार्यान्वयन पर केंद्र के साथ अनुवर्ती कार्रवाई करनी चाहिए. ‘बीड पैटर्न’ के समर्थकों के अनुसार, यह फॉर्मूला किसानों और राज्य को अतिरिक्त धन के माध्यम से और बीमाकर्ता को भुगतान की सीमा तय करके लाभ देता है.
शिंदे गुट के विधायक ने उद्धव पर लगाया आरोप
शिंदे गुट के विधायक चिमणराव पाटील ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव की सरकार किसानों के फैसले लेने में हिचक रही थी, जबकि शिंदे सरकार तुरंत फैसले ले रही है. शिंदे को लोगों की चिंता है, किसानों की फिक्र है. जनता के लिए उनके दिल में प्यार है. वे एक बेहतरीन मुख्यमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें: Karala: केरल के इस गांव में लोग सीख रहे हैं हिंदी, जानकी अम्मा पढ़ रही हैं, 'एक ठंडी अंधेरी रात सड़क पे जा रहा है'