Maharashtra Political Crisis: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रावसाहेब पाटिल दानवे (Raosaheb Patil Danve) ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचा राजनीतिक संकट शिवसेना (Shiv Sena) का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा नहीं कर रही है. रावसाहेब पाटिल ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद मीडिया को बताया कि शिवसेना का कोई भी विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं है. 


रावसाहेब पाटिल ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से पार्टी के संपर्क साधने को लेकर सवाल के जवाब में कहा कि हमने उनसे कोई बात नहीं की है. यह शिवसेना का आंतरिक मामला है. बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि हम सरकार बनाने का दावा नहीं कर रहे हैं. 


वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में उठे सिसायी बवंडर के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार 22 जून को कहा था कि पार्टी के अस्तित्व के लिए इस अप्राकृतिक गंठबंधन से बाहर निकलने के लिए यह आवश्यक था. एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार के कार्यकाल के दौरान केवल घटक दलों को ही फायदा पहुंचा है. 


बागी विधायकों से क्या बोले उद्धव ठाकरे? 


शिवसेना के भीतर बगावत के कारण महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी के विधायकों को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए तैयार हैं, जो उसे राजभवन ले जा सकते हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना के कार्यकर्ता चाहते हैं तो वह पार्टी प्रमुख का पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं. 


उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी विधायकों का एक खेमा उन्हें हटाने की साजिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक नाराज होकर सूरत जाने की बजाय उनके साथ अपनी भावनाओं का शेयर कर सकते थे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर उनकी पार्टी का एक भी विधायक उनके खिलाफ है तो यह उनके लिए शर्म की बात है. उन्होंने साफ किया कि वह पार्टी विधायकों की मांग पर इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.


इसे भी पढ़ेंः-


Maharashtra Political Crisis Live: शिवसेना को एक और बड़ा झटका, विधायक के बाद अब 17 सांसद हुए ‘बाग़ी’


Maharashtra Politics: उद्धव ने बुलाई पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक, सीएम के सरकारी बंगला छोड़ने से एनसीपी कोटे के मंत्री नाराज