महाराष्ट्र: काल बनकर टूटेगा कोरोना, चार अप्रैल तक होंगे तीन लाख एक्टिव केस, मौतें भी बढ़ेंगी- रिपोर्ट
देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि महाराष्ट्र में चार अप्रैल तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख पहुंच जाएगा.
![महाराष्ट्र: काल बनकर टूटेगा कोरोना, चार अप्रैल तक होंगे तीन लाख एक्टिव केस, मौतें भी बढ़ेंगी- रिपोर्ट Maharashtra predicts 3 lakh active cases by April 4, alarming rise in deaths महाराष्ट्र: काल बनकर टूटेगा कोरोना, चार अप्रैल तक होंगे तीन लाख एक्टिव केस, मौतें भी बढ़ेंगी- रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/21001421/mumbai-Corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस पर लगाम लगाई जाए. इसके लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जताई है कि 4 अप्रैल तक राज्य में कोरोना के केस बढ़कर 3 लाख तक पहुंच जाएंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है कि कई जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण ऐसा होगा. विभाग के मुताबिक नागपुर और थाने जिले में मामाल तेजी से बढ़ सकते हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने यह पूर्वानुमान मौजूदा वक्त में बढ़ रहे केस को देखते हुए लगाया है. विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना हर हफ्ते 1 प्रतिशत बढ़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर यही हालत रही तो राज्य में स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाएगी.
एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना मरीजों की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को कोरोना के 8,635 नए केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है. सबसे ज्यादा केस सितंबर 2021 में दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 53,476 नए कोरोना केस आए और 251 लोगों की जान गई है. हालांकि 26,490 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. रिकवरी रेट के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. मौत के मामले में भारत चौथे नंबर पर है जबकि एक्टिव केस के मामले में भारत दुनिया में 7वें स्थान पर है.
कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 5 महीने बाद फिर आए रिकॉर्ड 53 हजार केस, 24 घंटे में 251 की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)