मुंबई: एक अंडर ट्रायल कैदी ने पुलिस के साथ बदसलूकी की जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला मुंबई से सटे ठाणे के नौपाड़ा इलाके का है. जहां 26 साल का अंडर ट्रायल कैदी मोहम्मद सोहल शौकत अली घर की चिकन बिरयानी ना मिलने से आग बबूला हो गया और पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगा. 26 साल के अंडर ट्रायल मोहम्मद सोहल शौकत अली नाम के कैदी को ठाणे पुलिस दिंडोशी कोर्ट से सुनवाई के बाद वापस ठाणे जेल लेकर लौट रही थी.
दिंडोशी कोर्ट परिसर में आरोपी मोहम्मद सोहल शौकत अली के परिवार के लोग उसके लिए घर से बनाकर चिकन बिरयानी लाए थे. लेकिन पुलिस ने बिना कोर्ट की इजाजत या बिना वरिष्ठ पुलिस कर्मियों के इजाजत के उसे बाहर का खाना देने से मना कर दिया. अली को शुक्रवार के दिन अन्य 11 आरोपियों के साथ कोर्ट सुनवाई के लिए ले जाया गया था.
जब पुलिसकर्मी आरोपी अली सहित अन्य आरोपियोंं को लेकर दिंडोशी कोर्ट से जेल के लिए लौट रहे थे उस दौरान रास्ते भर अली ने पुलिसकर्मियों को जमकर गाली दी. पुलिसकर्मियों से बहस की और सामने बैठे पुलिसकर्मी पर थूक दिया. वह एक अन्य दूसरे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगा.
इतने पर भी उसका हंगामा नहीं रुका. आरोपी ने खुद का सिर वैन की खिड़की पर दे मारा और अपने आप को घायल कर दिया. जिसके बाद आरोपी को स्थानीय सिविल अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस के साथ की गई बदसलूकी और मारपीट के मामले में अली पर एक और आपराधिक मामला दर्ज हो गया है.
ये भी पढ़ें-
बिहार: सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन आज, तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेताओं ने दी बधाई
दिल्ली हिंसा: नोबेल विजेता अमर्त्य सेन ने जताई चिंता, दिल्ली पुलिस के रवैये पर उठाए सवाल