सतारा लोकसभा उपचुनाव: पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण हो सकते हैं उम्मीदवार, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन कर रहा है विचार
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी चव्हाण को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है, हालांकि उनकी राय लेने के बाद ही कोई निर्णय होगा. अगर चव्हाण चुनाव लड़ते हैं तो एनसीपी अपने कोटे की यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है.
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद उदयन राजे भोसले के इस्तीफे के बाद खाली हुई महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रहा है.
सूत्रों के मुताबिक भोसले के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार बहुत क्षुब्ध हैं और वह चाहते हैं कि कोई ऐसा मजबूत प्रत्याशी खड़ा हो जो उपचुनाव में भोसले को मात दे सके. इसी कोशिश के तहत उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को पेशकश की है कि अगर चव्हाण चुनाव लड़ते हैं तो एनसीपी अपने कोटे की यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है.
माना जा रहा है कि इस संदर्भ में सोनिया गांधी और पवार के स्तर पर भी इसको लेकर बात हुई है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी चव्हाण को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है, हालांकि उनकी राय लेने के बाद ही कोई निर्णय होगा. गौरतलब है कि 2019 में सतारा से एनसीपी के टिकट पर जीते उदयनराजे भोसले पिछले दिनों इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: फॉर्मूला तय, बीजेपी 144 और शिवसेना 126 सीटों पर लड़ सकती है चुनावUNGA में आज पीएम मोदी का भाषण, आतंकवाद और पाकिस्तान पर फिर होगा तगड़ा प्रहार