भारत में पिछले 24 घंटो में 39,726 नए मामले सामने आए है और 154 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या 1,15,14,331 हो गई है. इसमे में से 1,10,83,679 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है जबकि 1,59,370 लोगो की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं भारत मे एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 2,71,282 हो गई है, ये भारत में सामने आए कुल मामलों का 2.36% है.


देश के कुछ राज्य दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़. पिछले 24 घंटो में सामने आए 39,726 मामलों में से 80.63% मामले इन्ही राज्य में सामने आए है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 25,833 नए केस रिपोर्ट हुए है. इसके बाद पंजाब में 2,369, केरल में 1,899, कर्नाटक में 1,488, गुजरात मे 1,276 और छत्तीसगढ़ में 1,066 नए मामले सामने आए.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत के कुल एक्टिव केस का 76% एक्टिव केस सिर्फ तीन राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल और पंजाब. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में भारत के कुल एक्टिव केस का 61.80% है. वहीं केरल में 9.49% और पंजाब में 5.30%. इसके अलावा कर्नाटक में 4.19% और तमिलनाडु में 2.29% है.


इसके अलावा 8 राज्य ऐसे है जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा.


केंद्र सरकार सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के साथ सक्रिय रूप से नज़र रखे हुए जहां, खासतौर पर राज्यों के साथ जहां दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी है एक्टिव केस ज्यादा है. केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय नियमित रूप से कोविड रोकथाम और उनके साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की स्थिति की समीक्षा कर रही है.


वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है की वो ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करे, उसमे में भी 70% आरटी पीसीआर टेस्ट करें. साथ ही 3टी पॉलिसी यानी टेस्ट, ट्रेस और ट्रीटमेंट को सख्ती से लागू करें. इसके अलावा किसी संक्रमित व्यक्ति से पिछले 72 घंटो में सम्पर्क में आए कम से कम 20 लोगो की ट्रेस करें और टेस्टिंग करें.


क्या भारत, पाकिस्तान को मुफ्त में दे रहा है कोरोना वैक्सीन? खबर में कितनी है सच्चाई, यहां जाने पूरी सच्चाई