(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र: रायगढ़ में 18 घंटे बाद 4 साल का बच्चा मलबे से सही सलामत निकाला, बिल्डिंग गिरने में अबतक 13 की मौत
मलबे से एक के बाद एक शव निकल रहे थे और ऐसे में चार साल के मासूम के जिंदा मिलने से राहतकर्मियों का हौसला बढ़ गया.
रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पांच मंजिला इमारत गिरने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इमारत के मलबे को हटा कर जिंदगी को खोजने का काम जारी है. ऐसी ही कोशिश में बड़ी कामयाबी मिली जब राहतकर्मियों ने चार साल के बच्चे को जीवित निकाला. देखने वाले इसे चमत्कार ही मान रहे हैं.
मलबे से एक के बाद एक शव निकल रहे थे और ऐसे में चार साल के मासूम के जिंदा मिलने से राहतकर्मियों का हौसला बढ़ गया. महाराष्ट्र के रायगड की जहां काजलपुरा इलाके में सोमवार शाम इमारत ढह गई थी. 18 घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से NDRF ने मासूम को जिंदा निकाला.
इस बच्चे का नाम है मोहम्मद बांगी NDRF के मुताबिक बांगी पिलर के नजदीक था इसलिए उस पर मलबा नहीं गिरा. फिलहाल, बच्चे की हालत ठीक है. उसे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया है. रेस्क्यू के दौरान दो जवानों ने बच्चे को देखा और उसे बाहर निकाला. बच्चे के माता-पिता के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है.
अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका कल पूरे दिन और रात जेसीबी मशीनें मलबा हटा कर जिंदगी को तलाशती रहीं. राहतकर्मियों ने लेंटर के बीच में छेद कर जिंदगी तलाशने की कोशिश की लेकिन रात तक 10 शव निकाले जा सके. मलबे में अभी और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है.
NDRF की टीमें भी राहत मिशन में लगी हुई हैं वहीं खोजी कुत्तों को भी जिंदा लोगों को ढूंढने में लगाया गया है. राहत कर्मी एक-एक मंजिल कर हटा हैं.सावधानी से मलबा हटाने में और भी ज्यादा देरी लग रही है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के ऐसे 10 देश जो रहे कोरोना महामारी से अप्रभावित, जानें कैसा रहा वहां हाल इंडोनेशिया: साल 2020 में अब बाली की यात्रा नहीं कर पाएंगे पर्यटक, कोरोना की वजह से नहीं मिलेगी एंट्री