रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ में कल (सोमवार) एक पांच मंजिला इमारत ढह गई थी. कल से ही इस इमारत के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. हालांकि, इस हादसे में उसकी मां की मौत हो गई. ताजा जानकारी के अनुसार, NDRF की टीम ने मलबे में पिछले 20 घंटे से फंसे चार साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है. वहीं कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मलबे से 9 और शव बरामद होने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है. मृतकों में पांच पुरुष और पांच महिलाएं हैं.
कुल 10 लोग हैं लापता
एक अधिकारी ने बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और करीब 10 लोग अभी भी लापता हैं. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को तारिक गार्डन के बिल्डर और आर्किटेक्ट सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बिल्डर फारुक काजी, सलाहकार बाहुबली धामने और आर्किटेक्ट गौरव शाह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि ठाणे के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश के बाद मंगलवार तड़के बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए महाड पहुंचे.
राज्य सरकार ने किया मुआवज़े का एलान
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने रायगढ़ हादसे को लेकर मुआवज़े का एलान किया. उन्होंने कहा, 'हमने हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी.'
कल शाम करीब सात बजे गिरी थी इमारत
गौरतलब है कि कल करीब शाम सात बजे यह इमारत गिरी थी. बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 18 लोग बुरी तरह घायल हैं. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह इमारत लगभग दस साल पुरानी थी और मलबे में अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हालांकि, मलबे में अभी कुल कितने लोग फंसे हुए हैं, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिली है.
अधिकारी ने बताया कि इस इमारत में कुल 45 फ्लैट थे. मलबे से कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और राहत और बचाव का काम अभी जारी है. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. यह इमारत मुंबई से करीब 170 किमी दूर है.
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर पीएम मोदी ने संवेदना जताई है. उन्होंने कहा, 'रायगढ़ में हुए हादसे से काफी दुखी हूं. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदना है. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. स्थानीय अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं. हर तरीके से लोगों की मदद की जा रही है.'