Maharashtra Drug Consignment Seized: महाराष्‍ट्र पुल‍िस ने नशीले कारोबार के एक बड़े मामले का पर्दाफाश क‍िया है. रायगढ़ जिले के खोपोली में पुलिस ने दवा कंपनी 'आंचल केमिकल' पर छापेमारी कर 107 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की है. इस मामले में तीन ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुल‍िस पूछताछ में उन्‍होंने कई और ठ‍िकानों का पता बताया, जहां पर ड्रग्स को छिपाया हुआ था. पुलिस ने उस गोदाम पर दब‍िश देकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 218 करोड़ रुपये कीमत की 174 किलोग्राम एमडी ड्रग्स और जब्त की. पुल‍िस ने दोनों कार्रवाई में 325 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त की हैं. 
 
रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही रायगढ़ जिला स्थित खोपोली में ''आंचल केमिकल'' नामक दवा कंपनी में छापेमारी की गई थी. इस मामले में तीनों ड्रग्‍स तस्‍करों कमल जैसवानी, मतीन शेख और एंथोनी कुरुकुटिकरन को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट-1985 (NDPS Act) के तहत गिरफ्तार क‍िया गया है.    


तीनों आरोप‍ियों को 14 द‍िसंबर तक पुल‍िस कस्‍टडी में भेजा


महाराष्ट्र पुलिस के कोंकण रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण पवार ने बताया क‍ि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां उनको 14 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया. पुलिस कस्टडी में आरोपियों ने कंपनी की ओर से छुपाई गई और ड्रग्‍स के बारे जानकारी दी तो उसके बाद ही पुल‍िस ने 174 क‍िलोग्राम की दूसरी बड़ी खेप को बरामद क‍िया. आईजी ने बताया क‍ि बरामद ड्रग्‍स की दोनों खेप की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 325 करोड़ रुपए आंकी गई है.  


दूसरे देशों में सप्‍लाई करने को तैयार करते थे फर्जी दस्‍तावेज


रायगढ़ पुलिस अध‍िकारी के मुताब‍िक, इस गोदाम में मिली ड्रग्स के पिछले 2 माह से रखे होने का अंदेशा जताया है. आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्‍ट, नवी मुंबई से विभिन्न देशों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है क‍ि आरोपियों ने किन-किन देशों में ड्रग्‍स की क‍ितनी खेप की सप्‍लाई की है और कहां-कहां पर ड्रग्स को छुपा कर रखा है. 


यह भी पढ़ें: PM Modi On Congress: ‘कांग्रेस है तो Money Heist फिक्शन की जरूरत किसे है’, PM मोदी ने फिर साधा निशाना