नई दिल्ली: मुंबईकरों के लिए बारिश एक बार फिर परेशानी का सबब साबित हुई है. बारिश के चलते मुंबई के इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई के उत्तरी इलाके में पिछली रात से तेज बारिश जारी है 30 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. बारिश से मुंबई के सबवे पर असर पड़ा है. हिन्दमाता और मलाड सब में पानी भर गया है. मलाड सबवे को आज दिनभर के लिए बंद कर दिया गया है.
बारिश ने मुंबई की लोकल ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. प्रशासन लगातार स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहा है. बारिश से नवी मुंबई, जोगेश्वरी, विले पारले और मालवाणी जैसे इलाकों में पानी भर गया है.