(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Rains: मौसम विभाग ने मुंबई समेत इन दो जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, दी ये चेतावनी
Maharashtra Weather Update: मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मुंबई में 19 सितंबर तक रोजाना बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
IMD Issue Yellow Alert: महाराष्ट्र (Mahrarashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश (Rains) हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के तीन जिलों मुंबई, सिंधुदुर्ग (Sindhudurg) और ठाणे (Thane) के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. मंगलवार को मुंबईवासियों की सुबह भी बारिश के साथ हुई थी. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह 93.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की. मॉनसून सीजन में मुंबई में कई बार भारी बारिश (Heavy Rains) हुई है.
19 सितंबर तक रोजाना बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तीन जिलों मुंबई, ठाणे और सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के इस येलो अलर्ट का मतलब है कि नजर बनाए रखना. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को मुंबई में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, मंगलवार को पूरे दिन आसमान पर बादल छाए रहे, जबकि तेज बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने 14 और 15 सितंबर को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. वहीं, मुंबई में 19 सितंबर तक रोजाना बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी
महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. यहां लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारी बारिश के कारण आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. कई इलाकों में पानी घरों तक पहुंच गया है और सड़कें जलमग्न हो गई है. भारी बारिश के कारण औरंगबाद जिले में नदी में कपड़े धोने गईं तीन महिलाएं बाढ़ में बह गई हैं. वहीं, गढ़चिरौली में भारी बारिश के कारण 40 गांवों का संपर्क टूट गया है. ऐसा कुछ हाल अमरावती जिले का भी है जहां पर बरसात का पानी गांवों में लोगों के घरों के अंदर तक घुस गया है. महाराष्ट्र में बारिश के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः-