नई दिल्ली: आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कई लोगों न्योता भेजा गया है. अब इसी बीच उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे को फोन कर आने के लिए कहा है. खबर है कि राज ठाकरे ने इसे मान लिया है और वह अपने भाई के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.


बता दें कि राज ठाकरे का महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा ही दबदबा रहा है. एक दौर था जब लोग कहते थे कि बाल ठाकरे के बाद अगर कोई महाराष्ट्र की कमान संभालेगा तो वह राज ठाकरे होंगे. लेकिन जब बाल ठाकरे को बेटे और भतीजे में से किसी एक को उत्तराधिकारी चुनना था तो उन्होंने उद्धव ठाकरे को चुना और यहीं से राज ठाकरे के मन में खटास पैदा हुई. अंतत: 2006 में दोनों भाइयों का मनमुटाव बढ़ गया. इसके बाद राज ठाकरे ने अलग रहने का फैसला किया और मार्च 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नाम से एक अलग पार्टी भी बना ली.


शिवसेना ने कहा- नया सूर्योदय हुआ


बता दें कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शपथग्रहण को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आज लिखा है कि आज नया सूर्योदय हुआ है. सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं आज पूरे देश में 15 अगस्त 1947 यानी आजादी के दिन जैसा जश्न देखने को मिल रहा है.


समारोह में किन-किन को भेजा गया न्योता


-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
-महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
-कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री
-उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
-समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव
-आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
-डीएमके नेता एमके स्टालिन
-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे


यह भी पढ़ें-
अजित पवार होंगे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, आज उद्धव ठाकरे के साथ ले सकते हैं शपथ- सूत्र


महाराष्ट्र पर बोलीं सोनिया- ‘नाकाम हुई मोदी-शाह की साजिश’, उद्धव की शपथ में जाने पर कहा- ‘अभी तय नहीं’


साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को संसद में बताया ‘देशभक्त’, राहुल गांधी ने कहा- ‘आतंकी प्रज्ञा’ पर कार्रवाई हो
संविधान में नहीं है कोई प्रावधान, फिर भी 31 में से 16 राज्यों में हैं उपमुख्यमंत्री, आखिर क्यों?