Rajya Sabha Election: शिवसेना ने विधायकों को होटल में किया शिफ्ट, क्या क्रॉस वोटिंग का है डर?
Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट किया है.
![Rajya Sabha Election: शिवसेना ने विधायकों को होटल में किया शिफ्ट, क्या क्रॉस वोटिंग का है डर? Maharashtra Rajya Sabha Elections: Shiv Sena MLAs being shifted to a hotel in Malad in Mumbai Rajya Sabha Election: शिवसेना ने विधायकों को होटल में किया शिफ्ट, क्या क्रॉस वोटिंग का है डर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/cc4c7ba2d364a94eae12daef09fa5f66_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) से पहले शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने विधायकों को मलाड स्थित एक होटल में शिफ्ट किया है. इससे पहले मुख्यमंत्री के आवास पर निर्दलीय और शिवसेना विधायकों की बैठक हुई. इसके बाद विधायकों को बस से होटल ले जाया गया.
विधानसभा में 106 सदस्यों वाली बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एनसीपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है. संजय राउत और संजय पवार राज्यसभा चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी हैं. छठी राज्यसभा सीट के लिए चुनावी मुकाबला बीजेपी के धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है.
Maharashtra | Shiv Sena MLAs being shifted to a hotel in Malad, Mumbai ahead of the Rajya Sabha elections pic.twitter.com/BdZOI8CuBJ
— ANI (@ANI) June 6, 2022
बीजेपी का दावा है कि शिवसेना के संजय पवार को हराकर पार्टी आसानी से जीत हासिल करेगी. शिवसेना के 55, एनसीपी के 52 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं. राज्य में राज्यसभा चुनाव में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए करीब 42 वोटों की जरूरत है.
बीजेपी (BJP) के पास 106 विधायक हैं, 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है यानी कुल 113 विधायक हैं. उसे दो सीटों पर जीत हासिल करने के लिए 84 वोट की जरूरत है. इसके बाद 29 वोट बीजेपी के पास ज्यादा है. हालांकि जीत के 42 वोट में से 13 कम हैं. बीजेपी की रणनीति छोटे दल और पहली पसंद के उम्मीदवार पर टिकी है. राज्य विधानसभा में निर्दलीय और छोटे दलों के 25 विधायक हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)