महाराष्ट्र: आर्यन खान के समर्थन में राम कदम, बोले- प्रार्थना है कि आज जमानत मिल जाए
उन्होंने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति विशेष के विरोध की लड़ाई नहीं बल्कि समूचे मानव जाती की ड्रग्स विरोधी जंग है. इसके साथ ही राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला भी बोला है.
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख का बेटा आर्यन आर्थर रोड जेल में बंद हैं. आज सेशंस कोर्ट आर्यन की जमानत पर अपना फैसला सुनाने वाला है. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी नेता और विधायक राम कदम ने कहा है कि प्रार्थना है कि आज आर्यन खान को जमानत मिल जाए. उन्होंने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति विशेष के विरोध की लड़ाई नहीं बल्कि समूचे मानव जाती की ड्रग्स विरोधी जंग है. इसके साथ ही राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला भी बोला है.
राम कदम ने ट्वीट किया, ''प्रार्थना हैं कि आज आर्यन खान को जमानत मिल जाए. संविधान तथा कानून के तहत जमानत मिलना एक मूलभूत अधिकार है. यह किसी एक व्यक्ति विशेष के विरोध की लड़ाई नहीं बल्कि समूचे मानव जाति की ड्रग्स विरोधी जंग है. उम्मीद थी महाराष्ट्र सरकार कम से कम इस खतरनाक मामले में ड्रग्स माफिया के विरोध में खडी होती. पर वसूली का खेल उन पर हावी दिखा. महबूबा मुफ्ती ने भी इसे अपने आगामी चुनाव के लिये इसे भुनाने की कोशिश की. क्या जो नशा हमारे घर के नौजवानों को पुरे तरह से बर्बाद कर सकता है उसके खिलाफ सभी दल तथा मानव जाति एक क्यों नहीं हो सकते?''
उन्होंने आगे कहा, ''खैर बदले हुए भारत का एक संदेश तो जरूर सब दूर गया की कानून के सामने कोई आमिर गरीब, नेता, अभिनेता नहीं होता. सभी समान हैं. आने वाले भविष्य में आर्यन स्वय जिस ड्रग्स का कलंक उनके बदनामी का कारण बना. वे उसी ड्रग्स के विरोध में प्रखंर लढाई खडी करते हुए देश के नौजवान इस खतरनाक नशे से दूर रहे इसका प्रयास कर अपने १संकट को सुनहरे अवसर में बदल सके यही एक देशवासी के नाते शुभकामना.''
17 दिन बाद भी नहीं मिली जमानत
2 अक्टूबर की रात 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' नाम के क्रूज से NCB ने आर्यन को गिरफ्तार किया था. तब से लेकर अब तक 17 दिन बीत चुके हैं लेकिन आर्यन ड्रग्स केस में जेल से बाहर नहीं आ पाया है. शाहरुख परिवार भी टेंशन में है. हम आपको बता दें कि NCB को आर्यन के पास से ड्रग्स नहीं मिले हैं. लेकिन NCB ने कोर्ट में दावा किया कि आर्यन कई साल से ड्रग्स ले रहा हैं.
आरोप तो यहां तक लगाया गया कि आर्यन ड्रग्स के गिरोह से जुड़ा है. हालांकि बॉलीवुड से जुड़े लोग ही NCB के दावों पर सवाल उठा रहे हैं. आमतौर पर इस तरह के केस में जल्दी जमानत हो जाती है पर आर्यन का केस कानूनी पेचिदगियों में ऐसा उलझा है कि 17 दिन से वो बाहर नहीं आ पाया.
सेशंस कोर्ट ने भी 14 अक्टूबर को सुनवार कर फैसला सुरक्षित कर लिया था. लेकिन छुट्टियों की वजह से फैसला आज तक के टल गया. अब शाहरुख ही नहीं बल्कि देश कि निगाहें सुपरस्टार के बेटे पर सेशंस कोर्ट के फैसले पर लगी हैं.
यह भी पढ़ें-