महाराष्ट्र में फिर बेकाबू कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में कुल मामले 8 हजार के पार
राज्य में अब कुल सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 77,008 हो गई है. इसके साथ ही, 62 नए मौत के आंकड़ों के बाद राज्य में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 52 हजार 154 हो गई है.
महाराष्ट्र में हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से उठाए गए तमाम एहतियाती कदमों के बावजूद स्थिति में कुछ भी सुधार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पिछले 24 घंटे को दौरान महाराष्ट्र में कोरोना के 8,293 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद यहां पर अब तक कुल कोरोना के मामले बढ़कर 21 लाख 55 हजार 70 हो गए हैं.
राज्य में अब कुल सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 77,008 हो गई है. इसके साथ ही, 62 नए मौत के आंकड़ों के बाद राज्य में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 52 हजार 154 हो गई है.
महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना की रफ्तार
शनिवार को कुछ कमी देखने के बाद मुंबई में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली और रविवार को 1,051 नए मामले आए. दूसरी तरफ, शनिवार को आए 8623 कोरोना के मामलों की तुलना में नए केस में कुछ कमी आई है कुल ताजा मामले 8293 आए हैं. इसके साथ ही, रविवार को 3793 लोगों को इलाज के बाद रविवार को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई.
राज्य के कई शहरों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. पुणे के मेयर ने शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के चलते कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. शहर में 14 मार्च तक के लिए स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी 14 मार्च तक बढ़ाया गया है.
पुणे के मेयर मरलिधर मोहोल ने कहा, "कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी के चलते यहां स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स 14 मार्च तक बंद रहेंगे. रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ज़रूरी सेवाओं के अलावा कोई भी आम गतिविधि की मंज़ूरी नहीं होगी. पुणे शहर में पहले लगाए गए प्रतिबंध 14 मार्च तक बढ़ा दिए गए हैं."
ये भी पढ़ें: पुणे में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स किए गए बंद, प्रशासन सतर्क