मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य में 20 हजार 131 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 380 और मरीजों की मौत हुई है. नए केस आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 लाख 43 हजार 772 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी.


विभाक के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में इलाज के बाद अलग-अलग अस्पतालों से 13 हजार 234 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक इलाज के बाद 6 लाख 72 हजार 556 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 43 हजार 446 है और अब तक इस वायरस की वजह से 27 हजार 407 लोगों की मौत हो चुकी है.


वहीं राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 1346 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 58 हजार 756 हो गई है. 42 और लोगों की मौत होने के बाद मुंबई में इस वायरस की वजह से अब तक 7939 लोगों की जान जा चुकी है.


इसके साथ ही मुंबई में स्थित धारावी की झुग्गियों में छह और लोगों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,830 हो गए. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी के 2459 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में कोविड-19 के 101 मरीजों का इलाज चल रहा है. बीएमसी ने धारावी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या की जानकारी देना बंद कर दिया है.


टल सकता है कंगना का मुंबई दौरा, दोबारा होगा कोरोना टेस्ट