मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दिन गुरुवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 35,952 नए केस दर्ज किए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26 लाख के पार पहुंच गई है. मुंबई शहर में भी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 5,505 नए मामले सामने आए हैं.


महाराष्ट्र में पिछले 5 दिनों के कोरोना आंकड़े-




  • 25 मार्च- 35,952 नए केस

  • 24 मार्च- 31,855 नए केस

  • 23 मार्च- 28,699 नए केस

  • 22 मार्च- 24,645 नए केस

  • 21 मार्च- 30,535 नए केस


राज्य में बीते चार दिन में संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गुरुवार को संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई. राज्य में संक्रमण से ठीक होने के बाद 20,444 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 22 लाख 83 हजार 37 हो गई है. फिलहाल अभी भी 2 लाख 62 हजार 685 लोग (एक्टिव केस) संक्रमित हैं.


चार अप्रैल तक होंगे 3 लाख एक्टिव केस!
स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जताई है कि 4 अप्रैल तक महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़कर 3 लाख तक पहुंच जाएंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है कि कई जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण ऐसा होगा. विभाग के मुताबिक नागपुर और थाने जिले में मामाल तेजी से बढ़ सकते हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने यह पूर्वानुमान मौजूदा वक्त में बढ़ रहे केस को देखते हुए लगाया है. विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी संक्रमित कुल लोगों के 74 फीसदी मामले महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में है. अकेले महाराष्ट्र में ही 63 फीसदी मामले हैं.


ये भी पढ़ें-
क्या महाराष्ट्र की उद्धव सरकार कार्यकाल पूरा कर पाएगी? सर्वे में जानें लोगों की राय

बेकाबू कोरोना: सर्वे में जानें- लॉकडाउन से लेकर वायरस की दूसरी लहर तक के सवालों पर महाराष्ट्र के लोगों की राय