मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. राज्य में सोमवार को कुल 2,740 रोगी सामने आए. नए मरीजों के सामने आने के बदा संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,00,617 पर पहुंच गई. बीते 24 घंटे में 27 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इन मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,38,169 तक पहुंच गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की ओर से दी गई है.


राज्य में नौ फरवरी के बाद से अभी तक एक दिन में कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं आठ मार्च के बाद पहली बार मृतकों की संख्या में कमी देखने को मिली है. नौ फरवरी को महाराष्ट्र में कोरोना के 2,515 नए मरीज सामने आए थे. जबकि आठ मार्च को 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी.


रविवार को 3,623 कोरोना के मामले सामने आए थे. इस दौरान 46 मरीजों की मौत हो गई थी. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3,233 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 63,09,021 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिम मरीजों की संख्या 49,880 है.


वैक्सीनेशन में भार का मुकाम


देश में अगर टीकाकरण की बात करें तो कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन में भारत ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. देश भर में अब तक 75 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं. आबादी के हिसाब से बात करें तो देश की करीब 44 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक डोज़ लग चुका है.


देश में वहीं करीब 14 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ लग चुका है. 18 साल से ऊपर की आबादी के हिसाब से देखें को 94 करोड़ में से 60% आबादी को कम से कम एक डोज़ लग चुका है. वहीं करीब 19 प्रतिशत को दोनों डोज़ लग चुके हैं.  


Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी हल्की बारिश, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम