नई दिल्ली: महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, नांदेड़ के सरकारी हॉस्पिटल में स्ट्रेचर नहीं होने की वजह से एक महिला मरीज को चादर में लपेटने के बाद घसीटकर हॉस्पिटल से बाहर ले जाना पड़ा. महिला का पैर टूटा हुआ था और वह अस्पताल में इलाज कराने आई थी. उसका इलाज किया गया और उसके पैर को प्लास्टर करने के बाद छुट्टी दे दी गई थी. स्ट्रेचर की अनुपलब्धता के कारण पैर टूटी हुई महिला को उस के रिश्तेदार घसीटकर ले जाने पर मजबूर हो गये.
नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में दो महिलाओं को बिस्तर के टुकड़े पर एक पैर टूटे हुए रिश्तेदार को खींचकर ले जाते हुए देखा जा सकता है.
जब वीडियो वायरल हो गया तो अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित के रिश्तेदारों को पांच मिनट तक इंतजार करने के लिए कहा गया था क्योंकि अस्पताल कर्मचारी किसी को छोड़ने के लिए गए थे. लेकिन उन्होंने बिना किसी को बताए जगह छोड़ दी और ना ही इस पर किसी मरीज या उसके रिश्तेदार ने कोई कंप्लेन की.
मरीज का ताल्लुक तेलंगाना से बताया गया है. इस बीच, अस्पताल ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है. अस्पताल के डीन चंद्रकांत म्हस्के ने कहा कि यदि कोई जिम्मेदार पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी.